Mahoba News: उत्तर प्रदेश के महोबा में अनोखी चोरी का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. जहां शातिर चोरों ने पहले तो घर की नगदी और जेवर पर हाथ साफ किया और फिर घर के दरवाजे पर 'ये मकान बिकाऊ है' लिखकर चले गए. चोरी के इस अनोखे तरीक से पुलिस भी हैरान रह गई है. पुलिस अब लिखावट के जरिए चोरों की तलाशी जुट गई है. 


मामला पनवाड़ी थाना क्षेत्र के सलैया खालसा गांव का है. जहां रहने वाले किसान कुंवरलाल राजपूत के घर को चोरों ने उस वक़्त निशाना बनाया जब वो अपने परिवार के साथ खेत में गन्ना कटाई कर रहा था. कुंवरलाल ने बताया कि उन्होंने बीते दिनों उपज से बने गुड़ को बाजार में बेचा था जिससे उसे 2 लाख 30 हजार रुपए मिले थे. जो उसने अपने घर में रखे थे.


घर के आगे लिखा- 'ये मकान बिकाऊ है'
किसान के मुताबिक़, चोर खाली घर देखकर उसके घर में घुसे और अंदर कमरे का ताला तोड़कर नगदी समेत लाखों रुपये के जेवर चुरा लिए. चोरी के बाद उन्होंने घर के आगे लिख दिया कि 'ये मकान बिकाऊ है'. खेत से घर पहुंचे किसान ने दरवाजे पर लिखा हुआ पढ़ा तो उसके होश उड़ गए और मकान के अंदर जाकर देखा तो अलमारी का ताला टूटा हुआ था. 


सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरू कर दी है. चोरों की इस करतूत से एक तरफ जहां किसान परिवार परेशान और हैरत में पड़ गया. वहीं इकठ्ठा हुए ग्रामीणों के बीच चोरी के इस अनोखे मामले को लेकर चर्चाएं हो रही है. पीड़ित किसान ने तीन नामजद सहित अन्य अज्ञात चोरों के खिलाफ नामजद तहरीर थाने में दी है. लेकिन, पुलिस ने चोरों के नाम सामने आने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की. 


जिसके बाद पीड़ित किसान ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नामजद आरोपियों के साथ शिकायत दर्ज कराई है. वही इस मामले को लेकर पनवाड़ी थाना प्रभारी मनीष पांडे ने बताया कि किसान के अनुसार उसके मकान में चोरी बताई गई है जिसको लेकर मौके पर जांच पड़ताल की गई है साथ ही तहरीर के आधार पर जांच कर बाद जो तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. पुलिस दरवाजे पर लिखावट के आधार पर नामजद आरोपियों से पूछताछ कर रही है. 


नगीना सांसद चंद्रशेखर ने की मौलाना सज्जाद से मुलाकात, नीट परीक्षा समेत कई मुद्दों पर हुई बात