Case Of Theft In Alankar Jewellers in Mahoba: महोबा में अलंकार ज्वेलर्स में हुए चोरी के मामले में अभी तक कोई खुलासा नहीं होने से नाराज सर्राफा व्यापारियों ने शनिवार को अपनी दुकानों को बंद करके काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया और साथ ही व्यापारियों ने जल्द सर्राफा दुकान में हुई चोरी के मामले का खुलासा नही होने पर चुनाव बहिष्कार करने की बात कही है.


जानें कब हुई थी चोरी


बता दें कि महोबा शहर के आल्हा चौक के पास संचालित अलंकार ज्वेलर्स में 30 जनवरी को अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. जिसमें सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी पुलिस को सौंपे गए थे. इस मामले में अभी तक कोई खुलासा न होने से सर्राफा व्यापारियों में खासी नाराजगी है. यही वजह की सर्राफा बाजार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अवनीश सोनी सहित सभी सर्राफा व्यापारियों ने अपनी दुकानों में ताला लगा दिया और काली पट्टी बांधकर जोरदार प्रदर्शन किया है और कहा कि पुलिस प्रशासन सर्राफा दुकानदार के यहां हुई चोरी का खुलासा नहीं कर पा रही है जबकि पूर्व में भी कई वारदातें हो चुकी हैं. इसको लेकर सर्राफा व्यापारियों में खासी नाराजगी और रोष व्याप्त है.


व्यापारियों ने अपनी दुकानों को बंद कर हाथों में काली पट्टी बांध विरोध प्रदर्शन किया है. सर्राफा व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जल्द से जल्द खुलासे की मांग की और कहा कि यदि खुलासा नहीं हुआ तो पूरा बाजार बंद किया जाएगा. सर्राफा व्यापारियों ने साफ शब्दों में कहा कि यदि पुलिस जल्द से जल्द चोरी का खुलासा नहीं कर पाई खुले तौर पर व्यापारी मतदान का बहिष्कार करेंगे.


इसे भी पढ़ें :


BJP News Candidate List: ओपी राजभर से बदला लेने के लिए उनके खिलाफ मैदान में होगा ये नेता, बीजेपी ने जारी की 9 उम्मीदवारों की लिस्ट


UP Election 2022: जानें- गोंडा के गौरा सीट का इतिहास, इस बार बीजेपी-सपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला