Uttar Pradesh News: यूपी के महोबा (Mahoba) में घर में घुसकर एक अधेड़ विधवा महिला की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या (Murder) कर दी गई. हत्या की इस वारदात से गांव में सनसनी फैल गई. परिवार ने पड़ोसी पर पुरानी रंजिश के चलते हत्या करने का आरोप लगाया है. एक वर्ष पूर्व दबंग पड़ोसी ने महिला के साथ छेड़खानी की वारदात को अंजाम दिया था जिसपर महिला ने थाने के अंदर उसकी चप्पलों से पिटाई कर दी थी. वहीं बीते रोज भी उसने महिला से अभद्रता करते हुए धमकाया था. मौके पर एसपी ने पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया है और हर पहलू से जांच करने की बात कही.
आंगन में पड़ी हुई थी लाश
यह वारदात जनपद के श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अतरारमाफ गांव की है. यहां 50 वर्षीय अधेड़ महिला की कुल्हाड़ी से काटकर नृशंस हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि विधवा महिला राजाबाई के पति हरलाल की दो वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है. उसके दो पुत्र अरविंद और सोनू हैं. दोनों पुत्र खेत की रखवाली करने के लिए गए हुए थे. जब छोटा पुत्र घर पहुंचा तो अंदर से दरवाजा बंद होने के चलते वह घबरा गया. काफी आवाज देने पर जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने पड़ोसी की दीवार से झांककर देखा तो उसके होश उड़ गए. आंगन में उसकी मां खून से लथपथ पड़ी हुई थी जिसके शरीर पर धारदार हथियार से कई प्रहार किए गए थे.
मौके पर पहुंचे अधिकारी
इसके बाद उसने तत्काल अपने बड़े भाई अरविंद को फोन पर सूचना दी और देखते ही देखते पूरा गांव इकट्ठा हो गया. वहीं सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस के अलावा पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक आरके गौतम भी मौके पर पहुंच गए. दरवाजा तोड़कर अंदर का नजारा देखा तो महिला खून से लथपथ पड़ी हुई थी. कुल्हाड़ी से कई प्रहार करने के चलते उसकी मौत हो गई थी.
मृतका के बेटों ने क्या बताया
मृतका के दोनों पुत्र बताते हैं कि 1 वर्ष पूर्व पड़ोस में ही रहने वाले नीरज कुशवाहा ने उनकी मां के साथ छेड़खानी की थी. इस मामले में पुलिस में भी शिकायत की गई थी और मां ने थाने के अंदर उसे चप्पलों से पीटा था. आरोप है कि पुलिस ने तब आरोपी पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की थी जिसके चलते उसके हौसले बुलंद थे. बीते दिन भी आरोपी ने शराब के नशे में महिला के साथ अभद्रता करते हुए धमकी दी थी. परिवार को शक है कि रंजिश के चलते ही कुल्हाड़ी से काटकर नीरज कुशवाहा ने महिला की हत्या की है. गांव वाले भी एक तरफा प्यार में पागल होकर हत्या को अंजाम दिए जाने की आशंका जता रहे हैं.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हर पहलू से जांच शुरू कर दी है. हत्या के पीछे की क्या वजह है, हत्या किसने की है इन तमाम पहलुओं की पुलिस जांच कर रही है. वहीं मृतिका के पुत्रों द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर भी पुलिस जांच करने की बात कह रही है. महिला की हत्या को लेकर गांव में भी हड़कंप मचा है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है तो वहीं परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है.
एसपी ने क्या बताया
मौके पर पहुंचीं पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह और कोतवाली पुलिस ने मृतिका के पुत्रों और पड़ोसियों से भी पूछताछ की है. पुलिस द्वारा शव को कब्जे में ले लिया गया है और पंचनामा भरकर पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही है. इस हत्या के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा एक टीम गठित कर दी गई है. पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने बताया कि, हत्या के खुलासे को लेकर हर पहलू से जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी और जल्द ही हत्या का खुलासा होगा.