Mahoba News: खनन माफियाओं ने नायाब तहसीलदार और उनकी टीम को घेरकर किया लाठी-डंडों से जानलेवा हमला
महोबा में वैध परिवहन कर बालू लेकर जा रहे ट्रक को रोकने पर खनन माफिया नायब तहसीलदार और उनकी टीम पर हमलावर हो गए. लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया गया.
Mahoba News: महोबा में पुलिस से बेखौफ खनन माफियाओं का आतंक देखने को मिला है. अवैध परिवहन कर बालू लेकर जा रहे ट्रक को रोकने पर खनन माफिया नायब तहसीलदार और उनकी टीम पर हमलावर हो गए. लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया गया. किसी तरह से नायब तहसीलदार अपनी जान बचाकर तहसील आ गए जहां दबंगों ने आकर उन्हें बंधक बनाए रखा. वहीं तहसील कर्मियों के इकट्ठा होते देख लोकेशन गैंग व खनन माफिया मौके से फरार हो गए. नायब तहसीलदार ने खनन माफियाओं के खिलाफ लिखित तहरीर कोतवाली में दी है.
चेकिंग अभियान चल रहा है
बुंदेलखंड के महोबा में पहाड़ों में होने वाले अवैध खनन को रोकने के लिए राजस्व और पुलिस टीम शासन के निर्देश पर चेकिंग अभियान चला रही है. पुलिस से बेखौफ खनन माफिया राजस्व टीम पर ही हमलावर हो गए है. पूरा मामला महोबा शहर के हमीरपुर चुंगी इलाके का है. बताया जाता है की सदर तहसील में तैनात नायब तहसीलदार पंकज गौतम अपनी टीम के साथ सुबह-सुबह अवैध खनन के परिवहन को रोकने के लिए चेकिंग चला रहे थे.
घेरकर हमला कर दिया
इसी दौरान एक ट्रक बालू भरकर ओवरलोड जा रहा था जिसे रोकते ही अचानक लोकेशन गैंग और खनन माफिया इकट्ठा हो गए और सभी नायाब तहसीलदार को घेरकर हमला कर दिया. आरोप है कि खनन माफियाओं ने ट्रक को छुड़ाया है और नायब तहसीलदार के वाहन में लाठी डंडे मारे गए हैं. मामला बढ़ता देख नायाब तहसीलदार अपनी टीम के साथ जान बचाकर तहसील पहुंचे और देखते ही देखते तकरीबन एक दर्जन लोकेशन गैंग और खनन माफिया तहसील आ गए.
आरोपी फरार
आरोप है कि नायब तहसीलदार को तहसील के अंदर ही बंधक बना लिया गया और नायाब तहसीलदार के साथ जमकर अभद्रता की गई. सूचना मिलते ही राजस्व व तहसील कर्मी इकट्ठा होने लगे जिसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए हैं. नायब तहसीलदार पंकज गौतम बताते हैं की उच्च अधिकारियों के निर्देश पर वह चेकिंग के लिए निकले थे जिसके बाद उनके ऊपर जानलेवा हमला हुआ है और उन्हें बंधक बनाया गया है. इस मामले की लिखित तहरीर उनके द्वारा शहर कोतवाली में दी जा रही है.
ये भी पढ़ें:
Covid-19: कोविड-19 ने संसद में भी दी दस्तक, बीएसपी सांसद दानिश अली पाए गए कोरोना पॉजिटिव