Mahoba Accident: दीवार से टकराकर पलटा कंटेनर, एक की मौत दो घायल, 35 मवेशियों की भी गई जान
Mahoba Road Accident: कुलपहाड़ के सीओ ने बताया, मृतक की पहचान नहीं हो पा रही है. शव को बाहर निकाला गया है. दोनों घायलों को गंभीर हालत में झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के महोबा (Mahoba) में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां मवेशियों से भरा एक तेज रफ्तार कंटेनर अनियंत्रित होकर एक मस्जिद से जा टकराया. इस हादसे (Road Accident) में कंटेनर के पलट जाने से क्लीनर की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को झांसी मेडिकल कॉलेज (Jhansi Medical College) रेफर कर दिया गया. यह भीषण सड़क हादसा जनपद के कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सुगिरा गांव का है. बताया जाता है कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह निवासी शहजाद और राजेश एक कंटेनर में करीब 50 मवेशियों को लादकर राठ की ओर जा रहे थे.
दीवार के नीचे दब गया
कंटेनर तेज रफ्तार था जिसके कारण मोड़ पर अनियंत्रित हो गया और सीधा मस्जिद से टकराकर पलट गया. सुबह अचानक घटना होने पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई. हाईवे पर हादसे की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. दो घायलों को कंटेनर से बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया, जबकि एक अज्ञात मृतक दीवार के मलबे के नीचे दब गया था, जिसके शव को निकालने के लिए पुलिस को घंटों मशक्कत करनी पड़ी.
35 मवेशियों की मौत
घायल मध्य प्रदेश के दमोह निवासी शहजाद और राजेश को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया. वहां उनकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रिफर कर दिया. इस भीषण सड़क हादसे में कंटेनर में भरे तकरीबन 50 मवेशियों में से 35 की मौत हो गई. रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ है.
पुलिस ने क्या बताया
कुलपहाड़ के सीओ उमेश चंद्र ने बताया कि मौके पर पुलिस मौजूद है, सभी मवेशियों को कंटेनर से बाहर निकाला जा रहा है, जिनमें तकरीबन 35 मवेशी मृत पाए गए हैं. वहीं मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो पा रही है. अज्ञात मृतक के शव को बाहर निकाला गया है, जबकि दोनों घायलों को गंभीर हालत होने पर महोबा जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद झांसी मेडिकल के लिए रेफर किया गया है.
UP Politics: 'निर्दोषों की हत्या कर रही यूपी पुलिस', गाजियाबाद की घटना पर अखिलेश यादव का गंभीर आरोप