Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के महोबा (Mahoba) जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है. वायरल वीडियो में बारिश के दौरान बस के अंदर बैठे यात्री छाता लगाकर यात्रा कर रहे हैं. वायरल वीडियो महोबा से लखनऊ (Lucknow) जा रही महोबा डिपो की सरकारी रोडवेज बस का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिखाई पड़ रहा है कि कैसे पूरी बस की छत से पानी टपक रहा है और कुछ लोग छाता लगाए हुए यात्रा कर रहे हैं.


चलती बस में लगाए छाता
महोबा डिपो की बस महोबा से लखनऊ जा रही थी और बस के अंदर यात्री छाता लगाकर यात्रा कर रहे थे. पूरी बस में बारिश का पानी टपक रहा है. यात्री बस की छत से टपक रहे पानी से बचने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं. महोबा डिपो की यह बस गुरुवार सुबह महोबा से लखनऊ जा रही थी. तभी तेज बारिश होने लगी तो जर्जर हालत से बस की पूरी छत से पानी बस के अंदर आने लगा था. पानी से बचने के लिए यात्री तरह-तरह के जतन करते दिखाई पड़ रहे हैं. 






Lakhimpur Khiri Case: पीड़ित परिवार के लिए 25 लाख की मदद का एलान, CM योगी ने फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई के दिए निर्देश


यात्री ने किया वायरल
एक यात्री ने पानी से बचने के लिए छाता लगा लिया तभी किसी अन्य यात्री ने बस के बरसते पानी का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. इस यात्री ने अपना महोबा से कानपुर (झकरकटी) तक की यात्रा का 175 रुपये किराया का टिकट भी वायरल किया है. 175 रूपया किराया लेने के बाद भी बस के अंदर छाता लगाकर यात्रा करने पर मजबूर होना पड़ रहा है. 


जर्जर हो चुकी हैं बसें
महोबा डिपो की बसों की हालत बहुत खराब है. सरकारी बसें अक्सर बीच रास्ते में खराब होकर खड़ी हो जाती हैं. अब तो हद ही हो गई है जब महोबा डिपो की बस संख्या UP-95-T-2018 जो महोबा से चलकर लखनऊ जा रही थी वह इतनी जर्जर थी कि बारिश पर पूरा पानी छत से अंदर आने लगा था. यात्रियों को चलती बस के अंदर छाता लगाकर यात्रा करनी पड़ी है जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.


एआरएम ने क्या कहा
वहीं महोबा डिपो में तैनात एआरएम हेमन्त मिश्रा ने बताया कि, सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसका संज्ञान लेकर बस संख्या यूपी-95-टी-2018 को मरम्मत के लिए क्षेत्रीय कार्यशाला भेज दिया गया है. महोबा डिपो में तैनात एआरएम ने कहा कि फोरमैन को निर्देशित किया गया है कि सभी बसों को चेक करने के बाद ही रोड पर उतारा जाए.


Lakhimpur Khiri Case: लखीमपुर में रेप और हत्या का मामला, छह आरोपी 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए