Ghaziabad News: गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक घरेलू सहायिका द्वारा घर के आटे और बर्तनों में मूत्र मिलाने का मामला उजागर हुआ है. पुलिस ने इस आरोप में रीना नाम की महिला को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला की यह करतूत रसोई में लगे कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. यह चौंकाने वाली घटना इलाके में सनसनी फैला चुकी है और अब पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है ताकि जल्द से जल्द सच्चाई सामने आ सके.
परिवार के सदस्यों ने बताया कि घर के सभी लोगों की तबियत खराब हो गई थी. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया. हमें समझ नहीं आ रहा था कि हमारी तबियत क्यों खराब हो रही है. हमने रसोई में कैमरा लगाया जो देखा, वो बेहद घिनौना था. हमने तुरंत पुलिस को सूचना दी. बताया जा रहा है कि आरोपी महिला घर के बर्तनों में मूत्र करती थी और उसे खाने में मिलाने का प्रयास करती थी. यह मामला गाजियाबाद के क्रॉसिंग G7 सोसाइटी से सामने आया, जहां परिवार ने पुलिस को रसोई में लगे कैमरे का वीडियो भी सौंपा.
पुलिस ने आरोपी महिला को किया गिरफ्तार
पुलिस अधिकारी एसीपी लिपि नगायच ने बताया कि, हमें परिवार की तरफ से लिखित तहरीर मिली थी, जिसमें बताया गया कि महिला बर्तनों में पेशाब कर रही थी. मामले की जांच की गई और वीडियो के आधार पर महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल, पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि महिला ने ऐसा क्यों किया और उसके इस घिनौने कृत्य के पीछे क्या मंशा थी. आरोपी महिला रीना के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: मुरादाबाद में रामलीला रुकवाने पर विवाद, MDA को BJP विधायक ने लगाई फटकार