अमरोहा. पांच साल के बच्चे का अपहरण के बाद उसकी हत्या करने वाले बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान धर दबोचा है. कांट बाइपास पर बीती रात हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से बदमाश घायल भी हुआ है. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाश का नाम अराफात बताया जा रहा है. पुलिस ने उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं.
बच्चे की हत्या कर मस्जिद में छिपाई लाश
बता दें कि कि नोगावा सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव बीलना में पांच वर्षीय ताबिश का अपहरण हो गया था. अपहरणकर्ता ने ताबिश के परिजनों से चिट्ठी के जरिए 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. फिरौती की बात पुलिस को बताने पर बच्चे की हत्या करने की धमकी भी दी थी, लेकिन बुधवार को मासूम ताबिश की हत्या करके उसके शव को गांव के ही मस्जिद के छत पर बने गुंबद में छुपा दिया.
पुलिस ने मामले में परिजनों से पूछताछ के बाद दो लोगों को हिरासत में ले लिया था. वहीं, अब कांट बाइपास पर हुई मुठभेड़ के बाद बदमाश अराफात को गिरफ्तार कर लिया गया. मुठभेड़ के दौरान अराफात के पैर में गोली लगी है. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बुधवार सुबह बिलना गांव में मस्जिद के गुंबद में एक पांच वर्षीय बच्चे का शव मिला था. इसी मामले को लेकर पुलिस टीम पूरी तरह से सक्रिय थी. कुछ संदिग्ध भी गिरफ्तार किये गए थे. मुख्य आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें: