नकल कराने का आरोपी मुकेश सैनी गिरफ्तार, पुलिस को अन्य की तलाश
प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल करवाने और उसकी एवज में रुपये ऐंठने के आरोपी को गिरफ्तार किया है।
एबीपी गंगा। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और प्रावधिक शिक्षा परिषद द्वारा उत्तराखंड वन आरक्षी परीक्षा में नकल के मामले में पुलिस ने मुख्य सरगना मुकेश सैनी को गिरफ्तार किया है। सैनी के पास से ब्लूटुथ डिवाइस और मोबाइल भी बरामद हुआ है। बता दें कि 17 फरवरी 2020 को मंगलौर कोतवाली में ब्लूटुथ के माध्यम से नकल कराने के आरोप में सैनी सहित आठ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज़ किया गया था।
इस परीक्षा में नकल कराने की एवज में सैनी पर 4 लाख रुपये की सौदेबाजी की बात भी सामने आई है। जिसमें एक लाख रुपये सैनी ने एडवांस के तौर पर लिए थे। एसएसपी हरिद्वार ने बताया कि मुख्य सरगना से पूछताछ के दौरान पता चला है कि वह ओजस्व कोचिंग सेंटर में पहले लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर फंसाता था और फिर मोटी रकम लेकर उत्तराखंड में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में लोगों को नकल करवाता था। फिलहाल पुलिस सैनी के अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।