रायबरेली: जिस ओवरब्रिज का लोकार्पण खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने किया हो, अगर वह दो साल के अंदर चलने लायक ना बचे तो कहीं ना कहीं उसमें से भ्रष्टाचार की बू आने लगती है. अफसरों की कार्यशैली पर सवाल भी उठने लगते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली के लखनऊ प्रयागराज व कानपुर सड़क को जोड़ने वाले फ्लाइओवर की हालत बहुत ही दयनीय हो चुकी है. 35 करोड़ की लागत से बने पुल की हालत 2 साल के अंदर जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी है. सूबे के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा से इस मुद्दे पर सवाल पूछने पर वे बगले झांकते नजर आए.
दो साल पहले पीएम ने किया था उद्धाटन
जाम के झाम से निजात पाने के लिए सरकार ने रायबरेली को रेलवे सेक्शन समपार संख्या 24 ए पर दो लेन फलाइओवर महज इसलिए दिया ताकि रायबरेली की जनता आसानी से अपना सफर तय कर पाए और जाम की समस्या से निजात मिल सके. 35 करोड़ की लागत से पुल बनकर तैयार भी हो गया और 16 दिसंबर दो हजार अट्ठारह को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओवर ब्रिज का लोकार्पण भी कर दिया. जिसके गवाह के रूप में प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी, लेकिन इतने महत्वपूर्ण उपरिगामी सेतु की जर्जर हालत दो साल के अंदर हो जाना कहीं ना कहीं काम करने वाली संस्था की ईमान पर सवाल खड़ा करता है.
दयनीय हुई पुल की हालत
फ्लाइओवर की हालत इतनी जर्जर हो गई है कि एक्सपेंशन जोड़ पर लगे हुए लोहे की रॉड व पत्तियां टूट चुकी हैं और उधर से गुजरने वाले वाहनों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. पुल से आने जाने वाले राहगीरों के मन में सदैव अनहोनी की आशंका बनी रहती है. दो साल के अंदर पुल का जर्जर स्थिति में आ जाना पुल निर्माण में हुये भ्रष्टाचार को उजागर करता है. अगर पुल निर्माण में भ्रष्टाचार का खेल न खेला गया होता तो इतनी जल्दी पुल की हालत इतनी दयनीय ना होती. फिलहाल इस जर्जर पुल से गुजरने वाले राहगीरों व वाहनों पर बड़ी अनहोनी के काले बादल हर वक्त छाए रहते हैं.
जवाब नहीं दे पाए डिप्टी सीएम
लखनऊ से जौनपुर एक कार्यक्रम में जा रहे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा से जब एबीपी संवाददाता ने इस जर्जर पुल के लापरवाही व भ्रष्टाचार पर प्रश्न पूछा तो उपमुख्यमंत्री बगले झांकने लगे और सवालों का गोलमोल जवाब दिया.
ये भी पढ़ें.