(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अजीत सिंह हत्याकांड: पुलिस एनकाउंटर में मारा गया शूटर गिरधारी, एक लाख रुपये का था इनाम
पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड में शामिल मुख्य शूटर गिरधारी लखनऊ में पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है. गिरधारी पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा था.
लखनऊ. पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड में शामिल अपराधी पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है. विभूति खंड थाना इलाके में पुलिस ने गिरधारी का एनकाउंटर किया है. ये एनकाउंटर लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर की अगुवाई में हुआ है. बताया जा रहा है कि गिरधारी उर्फ डॉक्टर पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान एनकाउंटर में पुलिस की गोली से वो मारा गया. गिरधारी अजीत सिंह हत्याकांड का मुख्य सूत्रधार और शूटर भी था.
अजीत सिंह को गोलियों से भून दिया था बता दें कि बीते महीने राजधानी लखनऊ में हथियारबंद अपराधियों ने मऊ के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. इस हमले में अजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं, फायरिंग के दौरान अजीत सिंह का एक साथी मोहर सिंह और एक डिलीवर ब्वॉय भी घायल हुआ था.
Lucknow: Girdhari, the main shooter involved in the murder case of history sheeter Ajit Singh, shot dead by Police in an encounter earlier this morning. He was trying to escape from Police custody in Vibhuti Khand following which the encounter took place. pic.twitter.com/NlqdoOCGGD
— ANI UP (@ANINewsUP) February 15, 2021
जांच में सामने आए थे दो नाम अजीत सिंह हत्याकांड में कुंटू सिंह और गिरधारी का नाम सामने आया था. कुंटू सिंह फिलहाल अजमगढ़ की जेल में बंद है और 2013 में बीएसपी के पूर्व विधायक सर्वेश सिंह की हत्या में शामिल रहा है. गिरधारी कुंटू सिंह का शूटर है जिसपर एक लाख का इनाम घोषित है.
ये भी पढ़ें: