UP News: मैनपुरी (Mainpuri) सीट पर नैया पार लगाने के लिए सपा के साथ ही बीजेपी को भी मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के नाम में सहारा दिख रहा है. चुनावी माहौल में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि नेताजी का आशीर्वाद बीजेपी के साथ है. मैनपुरी हमारे लिए रामपुर (Rampur) और आजमगढ़ (Azamgarh) से ज्यादा अनुकूल सीट है. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव के प्रति हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व सम्मान का भाव रखता था.
बीजेपी के साथ है नेताजी का आशीर्वाद- केशव प्रसाद मौर्य
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'मुलायम सिंह के खिलाफ प्रचार करने 2014 में पीएम या राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं गए. 2019 के चुनाव में भी नहीं गए, जब 94-95 हज़ार वोट से जीते. पीएम मोदी की एक सभा फिरोजाबाद, बदायूं, कन्नौज में होती तो सपा के किले को ढहा देती है. मुलायम सिंह यादव के प्रति सम्मान था, सम्मान है लेकिन जो सम्मान है वह तब किया गया जब नेता जी थे. जो उनके परिवार के लोग बन करके सोचते हैं कि नेताजी के नाम पर उनके कारण से वोट मिलेगा तो मुझे लगता है नेता जी का आशीर्वाद तो बीजेपी के साथ है.'
अभद्र भाषा का जवाब जनता देगी- केशव प्रसाद मौर्य
उन्होंने आगे कहा, 'आजमगढ़ नहीं बचा और आजम खान का गढ़ नहीं बचा. दोनों जगह बीजेपी का कमल खिल चुका है तो मैनपुरी में भी कमल खिलेगा. वह पूरा जोर लगा ले, जनता ने फैसला कर लिया है कि वह मैनपुरी, रामपुर और खतौली में बीजेपी के साथ है. जो अंडरकरेंट है वह सपा के खिलाफ है. लोग जानते हैं कि बीजेपी रहेगी तो गुंडागर्दी नहीं होगी, सपा होगी तो गुंडागर्दी तय है. अपनी सुरक्षा के लिए लोग कमल खिला रहे हैं, सपा तो बर्बादी की प्रतीक है.' सपा मीडिया सेल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से अभद्र भाषा में हुए ट्वीट पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा जो जिस संस्कार के लोग होते हैं उसी प्रकार की भाषा का प्रयोग करते हैं. उनकी इस भाषा का करारा जवाब जनता वोट के माध्यम से देगी. हम तो सब से अपेक्षा करते हैं कि संस्कार युक्त रहिए. सरकार की आलोचना करना विपक्ष का अधिकार होता, लेकिन अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का अधिकार किसी को नहीं है.
ये भी पढ़ें -