Mainpuri: 'हम लुटेरे हैं, हमें जेल भेज दो', मैनपुरी में तख्ती लेकर थाने में सरेंडर करने पहुंचे दो बदमाश
Mainpuri Crime News यूपी के मैनपुरी जिले में दो शातिर लुटेरे पुलिस के डर से सरेंडर करने के लिए पहुंच गए. दोनों को हाथों में तख्तियां थी जिस पर लिखा था हमें गिरफ्तार कर लो.
Mainpuri Crime News यूपी में एक बार फिर से कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त हो रही है. अपराधी पुलिस के डर से उन्हें जेल भेजने की गुहार लगा रहे हैं. ऐसा ही नजारा देखने को मिला मैनपुरी जिले में, जहां पुलिस अधीक्षक के दफ्तर में दो अपराधी हाथों में तख्ती लेकर पहुंच गए. इनकी तख्तियों पर लिखा था 'साहब पुलिस से डर लगता है हमें जेल भेज दो हम लुटेरे हैं' जिसके बाद पुलिस की टीम ने उन्हेंं गिरफ्तार कर लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है.
हाथ तख्ती लेकर थाने पहुंचे दो लुटेरे
सोमवार को एसपी कार्यालय में उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति में देखने को मिली, जब फिल्मी अंदाज में दो अपराधी हाथों में तख्ती लिए पहुंच गए. इन तख्तियों पर लिखा था साहब हम लुटेरे हैं हमें गिरफ्तार कर जेल भेज दो हमें एनकाउंटर से डर लगता है. पुलिस हमारा एनकाउंटर कर देगी. जैसे ही इन तख्ती लिए दोनों लुटेरों को पुलिस ने देखा तो टीम ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया. जिसके बाद दोनों आरोपियों को तत्काल पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राय के पास ले जाया गया. इन चोरों ने पुलिस अधीक्षक से पूछताछ में लूट की जानकारी दी और दो बार जेल जाने की बात भी स्वीकार की है.
पुलिस के डर से किया सरेंडर
पकड़े गए दोनों आरोपी औरैया के थाना बिधूना के रहने वाले हैं. इनका नाम प्रमोद और प्रदीप है. पुलिस दोनों बदमाशों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बीते दिनों किशनी थाना क्षेत्र में 1,38,000 रुपये की लूट हुई थी. जिसका खुलासा करने के लिए स्वाट टीम लुटेरों का पीछा कर रही थी. जिनसे बचने के लिए दोनों बदमाशों ने खुद ही आकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.
पुलिस के एक्शन डरे अपराधी
दरअसल मैनपुरी में पिछले कुछ समय से पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राय के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. जिसके तहत कहीं छापा मारकर तो कहीं अभियान चलाकर अपराधी किस्म के बदमाशों की धर पकड़ की जा रही है और उन्हें जेल भेजा जा रहा है. मैनपुरी में जनपद में होने वाले अपराधों पर पुलिस फौरन एक्शन में दिखाई देती है. यही वजह है कि अब इस जिले में अपराधी या तो सरेंडर कर रहे हैं या फिर उन्होंने यहां से जाने में भी अपनी सलामती समझ ली है.
यह भी पढ़ें-