Mainpuri News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी (Mainpuri) जिले के डूब क्षेत्र में बने लगभग 250 घरों को अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत अनुविभागीय मजिस्ट्रेट (SDM) की ओर से तोड़ने का नोटिस दिया गया है. चूंकि क्षेत्र में निर्माण कार्य चल रहा है, इसलिए अधिकारियों ने अवैध निर्माण के लिए स्पष्टीकरण की मांग करते हुए घरों पर नोटिस चस्पा कर दिए.
लोग वहां अवैध घर बना रहे हैं- एसडीएम
एसडीएम (सदर) नवोदिता शर्मा ने कहा, डूब क्षेत्र में निर्माण पूरी तरह से प्रतिबंधित है क्योंकि पानी अधिक नुकसान पहुंचा सकता है. हालांकि, यह देखा गया है कि लोग वहां अवैध घर बना रहे हैं. लोग दहशत में हैं और दावा करते हैं कि उन्होंने जमीन खरीदी है. उनका कहना था कि अगर उनके घर तोड़े गए तो वे बेघर हो जाएंगे.
वहीं इससे पहले मैनपुरी में एक चौंका देने वाली खबर सामने आई थी. जहां शादी समारोह में रसगुल्ले की बाल्टी चोरी करने पर जमकर हंगामा हुआ और बात मारपीट तक पहुंच गई. इतना ही नहीं दुल्हन के मौसा की हत्या कर दी गई और मामा गंभीर रूप से घायल हो गए. इसी के साथ पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, यह घटना कुरावली थाना क्षेत्र के बीकापुर गांव की है. गुरुवार रात को दुल्हन की बारात आनी थी और नाच-गानें के साथ शादी शुरू की गई. जिसके बाद बारातियों को खाना खिलाया जाने लगा. तभी गांव के कुछ युवक रसगुल्ले की बाल्टी ले जाते दिखे. इसके बाद मौसा ने उन्हें देख लिया और रोकने लगे. फिर क्या था, उन लोगों ने दुल्हन के मौसा को पीटना शुरू कर दिया और जमकर लाठी-डंड़ों से उन्हें मारा. इसके बाद दोनों पक्ष आमने सामने आ गए. वहीं मौसा गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान मौसा की मौत हो गई.