UP News:मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) यह आरोप लगा रही है कि मैनपुरी (Mainpuri) में स्थानीय प्रशासन आम लोगों पर दबाव बना रही है कि वे बीजेपी (BJP) के समर्थन में वोट डालें. इसकी शिकायत लेकर रविवार को सपा का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग पहुंचा. सपा ने निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा है. बता दें कि रामपुर (Rampur) में भी ऐसे ही आरोप सपा नेता आजम खान (Azam Khan) ने बीजेपी पर लगाया है. उन्होंने इसको लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी. 


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को चुनाव आयोग पहुंचा. पार्टी ने डीएम, एसएसपी, जिला पंचायत सदस्यों, प्रखंड प्रमुख, ग्राम प्रधानों, ग्राम पंचायत सदस्यों और बीडीसी सदस्यों पर आरोप लगाया कि वे लोगों पर बीजेपी के पक्ष में मतदान करने का अनुचित दबाव बना रहे हैं. सपा ने इसको लेकर चुनाव आयोग को एक ज्ञापन भी सौंपा है. मैनपुरी में डिंपल यादव को जिताने के लिए सपा ने अपनी ताकत झोंक दी है. पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से लेकर उनके चाचा शिवपाल यादव सभाओं को संबोधित कर रहे हैं और सपा प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे हैं. 


आजम खान भी लगा चुके हैं आरोप


उधर, रामपुर में आजम खान की सदस्यता रद्द होने पर चुनाव कराए जा रहे हैं यहां भी मुख्य मुकाबला बीजेपी और सपा के बीच ही है. इस बीच रविवार को आजम खान ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वह स्थानीय  प्रशासन और पुलिस के जरिए सपा कार्यकर्ताओं को धमका रही है और उन्हें परेशान कर रही है. आजम का दावा है कि उनकी पत्नी तक को यह चेतावनी दी गई है कि वह घर से बाहर न निकलें.  आजम खान ने कहा, 'पुलिस ने 50 घरों के दरवाजे तोड़ दिए और बेगुनाह लोगों को सड़क से उठा लिया है. उन्होंने मेरी पत्नी को भी नहीं बख्शा, जो एक पूर्व सांसद हैं और उनके लिए असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया.'


ये भी पढ़ें -


UP By-Election 2022: खतौली में वोटिंग से पहले जयंत चौधरी को बड़ा झटका, कई बड़े नेता BJP में शामिल