Mainpuri News: मैनपुरी प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, हिस्ट्रीशीटर पृथ्वी सिंह की 15 करोड़ की संपत्ति कुर्क
यूपी के मैनपुरी में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर पृथ्वी सिंह पर कार्रवाई करते हुए उसकी संपत्ति जब्त की है. लगभग 15 करोड़ की संपत्ति को 21 स्थानों से कुर्क किया गया है.
Mainpuri News: यूपी के मैनपुरी में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर पृथ्वी सिंह पर कार्रवाई करते हुए उसकी संपत्ति जब्त की है. लगभग 15 करोड़ की संपत्ति को 21 स्थानों से कुर्क किया गया है. गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत उसपर ये कार्रवाई की है. बता दें कि हिस्ट्रीशीटर पर 15 से अधिक लूट, हत्या और अपहरण के मामले दर्ज हैं.
दरअसल, यह मामला थाना कोतवाली के अंतर्गत गांव हरचंदपुर का है. हिस्ट्रीशीटर पृथ्वी सिंह यहीं का रहने वाला है. जिलाधिकारी के आदेश पर यह कार्रवाई की जा रही है. पंचायत चुनाव के दौरान बूथ पर फायरिंग किया गया था. इस घटना में पुलिसकर्मियों ने छुपकर अपनी जान बचाई थी. तबसे पुलिस और प्रशासन की हिस्ट्रीशीटर पृथ्वी सिंह पर नजर थी.
अन्य राज्यों में भी रहा है आपराधिक इतिहास
हिस्ट्रीशीटर पृथ्वी सिंह का गैर राज्यों में भी लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. मामले के बारे में बात करते हुए सदर एसडीएम वीरेंद्र कुमार मित्तल से पूछा तो वह मीडिया के सामने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. बता दें कि यूपी पुलिस का अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. इससे पहले मेरठ में पुलिस ने सोतीगंज के कबाड़ माफिया और हिस्ट्रीशीटर हाजी नईम पर अपना शिकंजा कसा. पुलिस ने नईम उर्फ गल्ला की संपत्ति को जब्त कर लिया. पुलिस के अनुसार, कबाड़ माफिया की जब्त की गई संपत्तियों की कीमत कुल नौ करोड़ से अधिक आंकी गई.
ये भी पढ़ें :-