Mainpuri News: यूपी के फर्रुखाबाद में कुछ दिन पहले एक पेड़ से 2 लड़कियों का शव लटका हुआ मिला था. उसी तरह अब मैनपुरी में भी कक्षा 12 वीं की दो छात्राओं की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. दोनों छात्राओं ने पेट में दर्द होने की बात अपने परिजनों से कही थी. एक छात्रा को सीएचसी कुरावली और दूसरी छात्रा को जनपद एटा में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान दोनों छात्राओं की मौत हो गई. वहीं अचानक दो छात्राओं की मौत होने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
दोनों छात्राओं का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव कल्याणपुर लाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी. मृतक छात्राओं को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा. एटा के मलावन स्थित आर के एस इंटर कॉलेज की छात्राएं थी. कुरावली थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव का मामला का पूरा मामला है. पीड़िता के भाई ने पूरी घटना को लेकर बताया कि जो दो छात्राओं की मौत हुई है. उसमें एक मेरी बहन है. सुबह वह स्कूल गई थी. जब स्कूल बस से घर आ रही थी. तभी से उसकी हालत खराब होने लगी थी. अभी वह कपड़े बदल भी नहीं पाई थी कि उसे अस्पताल में आनन-फानन में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
फर्रुखाबाद में भी दो छात्राओं की हुई थी मौत
फर्रुखाबाद में कुछ दिन पहले दो लड़कियों की हुई मौत हो गई थी. दरअसल ये घटना फर्रुखाबाद के भगौतीपुर गांव की है. जन्माष्टमी के दिन गांव की दो सहेलियां एक की उम्र 18 साल और दूसरी की उम्र 16 साल. दोनों जन्माष्टमी का कार्यक्रम देखने घर से निकली थी, लेकिन जब रात को वापस नहीं लौटी तो परिवार को लगा कि दोनों किसी रिश्तेदार के यहां रुक गई होंगी. अगले दिन आम के बाग में दोनों लड़कियों के शव एक ही पेड़ से लटके हुए मिले थे.
पुलिस के मुताबिक शुरुआती पोस्टमार्टम में ये आत्महत्या का मामला है. लेकिन परिवार इसे आत्महत्या मानने के लिए तैयार नहीं है. जिले के एसपी आलोक प्रियदर्शी का कहना है कि परिवार जो तहरीर देगा उसी हिसाब से मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: यूपी में MonkeyPox Virus पर अलर्ट, विदेश से आने वाले लोगों की होगी स्क्रीनिंग, हवाई अड्डे पर बनेगी डेस्क
बहराइच में भेड़ियों का तांडव जारी, ड्रोन कैमरे में दिखा आदमखोर, वन विभाग ने बिछाया जाल