UP Election 2022: अखिलेश यादव के खिलाफ बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री को दिया टिकट, करहल से भरा पर्चा
UP Elections: मैनपुरी के करहल से बीजेपी उम्मीदवार एसपी सिंह बघेल ने यूपी चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. उनका सामना अखिलेश यादव से होगा.
UP Assembly Election 2022: मैनपुरी के करहल से बीजेपी उम्मीदवार एसपी सिंह बघेल ने यूपी चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. उनका सामना अखिलेश यादव से होगा जो इस क्षेत्र से सपा के उम्मीदवार हैं.
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए करहल विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश का चुनाव देश का चुनाव है, ऐतिहासिक परिवर्तन के साथ-साथ उत्तर प्रदेश खुशहाली के रास्ते पर जाएगा. जो लोग लगातार नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं उनको यहां की जनता सबक सिखाने का काम करेगी.
इससे पहले केंद्रीय कानून राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने अखिलेश यादव के 400 सीटें जीतने के बयान पर तंज कसा. एसपी सिंह बघेल का साफ तौर पर कहना है कि शायद अखिलेश यादव यह भूल गए हैं कि चुनाव उत्तर प्रदेश में विधानसभा के होने है ना कि लोकसभा की 542 सीटों पर. उन्होंने आगे कहा कि, उनका बयान एक जिम्मेदार व्यक्ति का गैर राजनीतिक बयान है जिस पर लोग हंस रहे हैं.
करहल विधानसभा सीट का समीकरण
करहल विधानसभा सीट मैनपुरी जिले की महत्वपूर्ण सीट है. सोबरन सिंह यादव पिछले 4 बार से करहल से विधायक है. यहां साल 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी. साल 1993 से लेकर आज तक में सिर्फ एक बार साल 2002 में यहां सपा को हार का मुंह देखना पड़ा था. समाजवादी पार्टी के बाबूराम यादव साल 1993 और 1996 में करहल से चुनाव जीते. साल 2002 में सोबरन ही बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते. साल 2007 में सपा ने फिर से वापसी की और सोबरन सिंह ही साइकिल के सिंबल पर विधायक बने.
साल 2017 में भी बीजेपी की लहर होने के बावजूद बीजेपी, सोबरन सिंह यादव का किला नहीं भेद पाई और वह चौथी बार करहल के विधायक बने. उन्होंने बीजेपी के रमा शाक्य को पटखनी दी थी. मैनपुरी जिले में आने वाली करहल विधानसभा में साल 2017 में कुल 49.57 फीसदी वोट पड़े थे. सोबरन सिंह यादव को यहां 1 लाख 4 हजार 221 वोट मिले थे. वहीं बीजेपी की रमा शाक्य को 65 हजार 816 लोगों ने मतदान किया था. तीसरे नंबर पर बीएसपी के दलवीर रहे, जिन्हें 29 हजार 676 वोट मिले थे.
ये भी पढ़ें :-