Mainpuri: पत्नी के अवैध संबंध के शक में रिटायर्ड फौजी ने क्लर्क को मारी गोली, शहर छोड़ने के दौरान गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के जिला अस्पताल में रिटायर्ड फौजी ने एक क्लर्क पर गोली चला दी. हमलावर को यह शक था कि उसकी पत्नी का क्लर्क के साथ अवैध संबंध है.
UP News: जनपद मैनपुरी (Mainpuri) के जिला अस्पताल में 10 सितंबर को एक रिटायर्ड फौजी (Ex-serviceman) ने स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के क्लर्क गोली मारकर घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि अवैध संबंध (Illicit Relation) के शक में उसने क्लर्क को गोली मारी है. उसपर तब हमला किया गया जब क्लर्क हमीरपुर (Hamirpur) ट्रांसफर हो जाने के बाद दूसरे क्लर्क को मैनपुरी अस्पताल का चार्ज देने आया था.
पत्नी पर करता था अवैध संबंध का शक
रिटायर्ड फौजी चंद्रकांत बाथम को शक था कि उसकी पत्नी शशिकला का उस व्यक्ति के साथ अफेयर चल रहा है जो कि स्टाफ नर्स है. उसने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की और फिर क्लर्क के साथ भी हाथापाई की. इस दौरान उसने क्लर्क पर गोली चला दी. उसने लिपिक के प्राइवेट पार्ट पर भी हमला किया. इसके बाद उसे मरणासन्न हालत में छोड़कर फरार हो गया. मौके पर पहुंचे स्वास्थ्य कर्मियों ने जिला अस्पताल में इलाज के बाद उसे आगरा के लिए रेफर कर दिया. यह पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया. पहुंची पुलिस ने घटना की बारीकी से जांच करते हुए आरोपी को आज दो देसी रिवाल्वर, एक राइफल और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया.
भागने के फिराक में था आरोपी हमलावर
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मैनपुरी के जिला महिला अस्पताल में पूर्व सैनिक चंद्रकांत ने अपनी पत्नी और एक कर्मचारी की जान लेने की कोशिश की. वह पहले यहीं तैनात था. उसने दो लोगों पर असलहा से हमला किया. इसके बाद वह चला गया. हमें यह सूचना मिली कि वह वैगनआर कार से भागने की फिराक में है, आज पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक लाइसेंसी राइफल और दो अवैध हथियार जब्त किए गए हैं और उसे भी गिरफ्तार किया गया है. उसका अपनी पत्नी पर चार साल से विवाद चल रहा था और उसे शक था कि पत्नी का अवैध संबंध है.
ये भी पढ़ें -
Banda Murder: मामूली विवाद में बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या, मृतक की पत्नी को कमरे में किया बंद