UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव में करहल से अखिलेश यादव के खिलाफ बसपा ने कुलदीप नारायण उर्फ दीपक पेंटर को मैदान में उतारा है. कुलदीप नारायण उर्फ दीपक पेंटर का जन्म 15 अक्टूबर 1983 को जनपद मैनपुरी के कस्बा बेवर में हुआ था. इनके पिता कृष्ण प्राइमरी स्कूल में अध्यापक थे. वहीं, मां किशन देवी एक गृहणी हैं.
कुलदीप नारायण ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बेवर के एक सरकारी स्कूल से की. उन्होंने स्नातक की पढ़ाई बेवर के कपिल मुनि डिग्री कॉलेज से की है. कुलदीप महज 15 साल की उम्र से ही राजनीति की सीढ़ी चढ़ने लगे. उन्हें रैलियों में जाना, सभाएं अटेंड करना अच्छा लगता था. लेकिन वे राजनीति में उस समय सक्रिय हो गए जब इनके बड़े भाई मनोज पेंटर की उत्तराखंड में बसपा सुप्रीमो के एक कार्यक्रम के दौरान एक्सीडेंट में मृत्यु हो गई. कुलदीप के बड़े भाई मनोज पेंटर उत्तराखंड के बसपा से प्रभारी थे.
25 सालों से लगातार थामे हुए हैं बसपा का दामन
कुलदीप नारायण उर्फ दीपक पेंटर 25 सालों से लगातार बसपा का दामन थामे हुए हैं. इन 25 साल के सफर में वह 7 साल लगकर जनपद मैनपुरी से जिला अध्यक्ष रहे. 2007 में जिला पंचायत सदस्य बने. इसके बाद वह अलीगढ़ मंडल के मुख्य कोऑर्डिनेटर बने. वह आज आगरा मंडल के कोऑर्डिनेटर हैं. बसपा सुप्रीमो ने लगातार पार्टी के प्रति इनकी लगन को देखते हुए अखिलेश यादव के सामने इन पर भरोसा जताया है. बसपा सुप्रीमो ने मैनपुरी जनपद की विधानसभा 110 करहल में अखिलेश यादव के सामने चुनाव लड़ने के लिए कुलदीप नारायण उर्फ दीपक पेंटर के नाम की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें-