उत्तर प्रदेश स्थित मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव से मुलाकाकता की. दीगर है कि डिंपल यादव को उपचुनाव में प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से ही शिवपाल सिंह का मनुहार जारी है.


उधर शिवपाल और अखिलेश की मुलाकात के बीच धर्मेंद्र यादव ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पर निशाना साधते हुए कहा कि  पहले भी बहुत आए बहुत गए. यह चुनाव नेताजी को श्रद्धांजलि का चुनाव है. अध्यक्ष जी ने कहा कि हम लोग वोट की अपील कर रहे हैं. क्षेत्र बांटकर जिम्मेदारी बांट कर शिवपाल से अखिलेश की मुलाकात पर धर्मेंद्र ने कहा कि वो घर में रोज मिलते हैं. रघुराज शाक्य पर धर्मेंद्र ने कहा कि कृतज्ञता होती, तो इस चुनाव में सामने नहीं होते. केशव प्रसाद मौर्य सिराथू पर दिमाग लगाएं.


लापरवाही नहीं करना चाहते अखिलेश
उधर, मैनपुरी में चुनाव पर बुधवार को शिवपाल और उनके समर्थकों के बीच एक बैठक हुई जिसमें उन्होंने कहा था कि नेता जी के सम्मान में चुनाव में लगें. उन्होंने कहा कि मैं नेता जी के जाने के बाद कोई कलंक अपने शरीर पर नहीं लेना चाहता. नेता जी की आत्मा की शांति के लिये मैं अपमान सहने के लिये भी तैयार हूं. कार्यकर्ताओं ने शिवपाल से .कहा आप जो कहेंगे वो करेंगे आपके सम्मान में अपमान में हमेशा आपके साथ हैं. वहीं अखिलेश यादव का फोन आने के बाद शिवपाल ने अखिलेश से कहा- मुझे मेरे सम्मान का नहीं लेकिन मेरे कार्यकर्ताओं के सम्मान की चिंता है.


वहीं आजमगढ़ उपचुनाव से सबक लेते हुए अखिलेश यादव अब मैनपुरी उपचुनाव में कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहते हैं. जिसे देखते हुए पार्टी ने बड़े स्तर पर रणनीति तैयार की है. मैनपुरी उपचुनाव के लिए एक वार रूम तैयार किया गया है. इस वॉर रूम की पूरी जिम्मेदारी सपा महासचिव प्रो. राम गोपाल यादव को दी गई हैं. इस वॉर रूम को सैफई में प्रो राम गोपाल यादव के ही घर में बनाया गया है. ताकि इस पर उनकी पूरी नजर रह सके ये चुनावी वॉर रूम उनकी देखरेख में ही चलेगा.


Mainpuri By-Election 2022: रोड शो, वॉर रूम, छोटी-छोटी सभाएं, जानिए- सपा का 'मिशन मैनपुरी' प्लान, इन्हें मिली है अहम जिम्मेदारी