Mainpuri By Election 2022: मैनपुरी पर शिवपाल और अखिलेश के बीच हुई सुलह! सपा प्रमुख ने तस्वीर ट्वीट कर कही ये बात
Mainpuri By Election 2022: मैनपुरी में लोकसभा उपचुनाव के लिए सपा द्वारा शिवपाल सिंह यादव को मनाने की कवायद पूरी होती दिख रही है. सपा नेता अखिलेश यादव, गुरुवार को तस्वीर ट्वीट कर स्थिति साफ कर दी है.
Mainpuri By Election 2022: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के बीच समाजवादी पार्टी, शिवपाल सिंह यादव को मनाने की पुरजोर कोशिश कर रही है. इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक तस्वीर ट्वीट कर सभी कयासों और अटकलों पर विराम लगा दिया है. मैनपुरी लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में सपा ने अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को उम्मीदवार बनाया है. सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है.
तस्वीर में कौन-कौन है
अखिलेश यादव की ओर से ट्वीट की गई इस तस्वीर में उनके साथ मैनपुरी उपचुनाव में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव, चाचा शिवपाल सिंह यादव और उनके बेटे आदित्य यादव नजर आ रहे हैं. तस्वीर ट्वीट कर अखिलेश ने लिखा, ''नेता जी और घर के बड़ों के साथ-साथ मैनपुरी की जनता का भी आशीर्वाद साथ है!'' अखिलेश यादव के इस ट्वीट के बाद अब माना जा रहा है कि शिवपाल सिंह यादव को मनाने की कवायद पूरी हो गई है और वह स्पष्ट तौर पर चुनाव में डिंपल का साथ देंगे और उनके लिए चुनाव प्रचार करेंगे.
बता दें कि अखिलेश, गुरुवार को लखनऊ से सीधे सैफई आए और यहां शिवपाल सिंह यादव से मुलाकात की. इस दौरान अखिलेश के साथ डिंपल भी मौजूद थीं. दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक बैठक हुई थी.
शिवपाल सिंह यादव की नाराजगी
मुलायम सिंह यादव के निधन से पहले शिवपाल सिंह यादव ने मैनपुरी सीट के लिए इच्छा जताई थी. इसलिए माना जा रहा था कि मैनपुरी उपचुनाव में डिंपल की उम्मीदवारी से शिवपाल यादव खुश नहीं हैं. हालांकि यादव परिवार यह दावा कर रहा था कि डिंपल की उम्मीदवारी की घोषणा से पहले पूरे परिवार की राय ली गई है. शिवपाल सिंह यादव ने डिंपल को अपना आशीर्वाद दिया था, लेकिन वो उनके नामांकन में नहीं पहुंचे थे. इसे उनकी नाराजगी के तौर पर देखा जा रहा था. हलांकि सपा ने चुनाव आयोग को अपने स्टार प्रचारकों की जो सूची भेजी है, उसमें शिवपाल यादव का भी नाम है.
उत्तर प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा सीट के साथ-साथ रामपुर और खतौली विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव कराया जा रहा है. इस उपचुनाव का मतदान पांच दिसंबर को और मतगणना आठ दिसंबर को कराई जाएगी.