Mainpuri By-Election: डिंपल यादव की हार देखकर चाचा शिवपाल के आगे सरेंडर हुए अखिलेश यादव- मंत्री जयवीर भदौरिया
Mainpuri By-Election 2022: मंत्री जयवीर भदौरिया ने कहा कि अखिलेश यादव किसी उपचुनाव में नहीं गए लेकिन पत्नी की हार देखते हुए चाचा के सामने सरेंडर हो गए. शिवपाल के लिए ये आत्मघाती कदम साबित होगा.
![Mainpuri By-Election: डिंपल यादव की हार देखकर चाचा शिवपाल के आगे सरेंडर हुए अखिलेश यादव- मंत्री जयवीर भदौरिया Mainpuri By Election 2022 minister Jaiveer Bhadoria said Akhilesh Yadav surrendered to Shivpal after seeing Dimple Yadav defeat ann Mainpuri By-Election: डिंपल यादव की हार देखकर चाचा शिवपाल के आगे सरेंडर हुए अखिलेश यादव- मंत्री जयवीर भदौरिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/19/a7d64f01c0d48be3fad3697c9e2ae5e41668849350932275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mainpuri By-Election 2022: उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं सांस्कृतिक विकास मंत्री जयवीर सिंह भदौरिया (Jaiveer Singh Bhadoria) इटावा (Etawah) में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे, इस दौरान उन्होंने चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) और भतीजे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के दोबारा एकजुट होने पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि कल तक जो चाचा को भाव नहीं देते थे आज खुद को हारता देख चाचा की शरण में दंडवत हुए हैं. इससे साफ दिख रहा है कि उन्हें अपनी हार दिखाई दे रही है.
समाजवादी पार्टी पर कसा तंज
मंत्री जयवीर भदौरिया ने कहा कि अखिलेश यादव किसी उपचुनाव में नहीं गए लेकिन पत्नी डिंपल यादव की खातिर हार देखते हुए चाचा के सामने सरेंडर हो गए. बहू डिंपल को आशीर्वाद देना चाचा शिवपाल के लिए आत्मघाती कदम साबित होगा. उन्होंने कहा कि जहां नेताजी 2014 में जहां 4 लाख वोट से जीते थे वहीं 2019 में जीत का अंतर केवल 90 हजार रह गया. इससे पता लगता है कि हमारा ग्राफ तेजी से बढ़ा है, जसवंत नगर में जहां पहले दबंगई बूथ कैप्चरिंग होती थी वहां अब हमारी सरकार और चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव कराने का काम करेगा.
दरअसल मुलायम सिंह यादव के निधन से मैनपुरी लोकसभा सीट खाली हो गई, जिसके बाद यहां पर उपचुनाव हो रहा है. सपा ने इस सीट पर डिंपल यादव को उतारा है, पार्टी इस सीट पर एतिहासिक जीत दर्ज करना चाहती है, जिसके बाद अखिलेश यादव कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते. ऐसे में उन्होंने पिछले दिनों सैफई में चाचा शिवपाल यादव से मुलाकात की थी. इस दौरान डिंपल यादव भी उनके साथ पहुंची थीं.
इस मुलाकात के बाद दोनों नेताओं की एकसाथ तस्वीर सामने आई थी, जिसके बाद चाचा शिवपाल ने डिंपल यादव को जिताने की भावुक अपील भी की थी और कहा था कि 'जिस बाग को नेताजी ने अपने खून पसीने से सींचा है उस बाग को हम अपने खून पसीने से सींचेगे.'
ये भी पढ़ें- UP BJP अध्यक्ष के बाद अब राज्यपाल से अपर्णा यादव ने की मुलाकात, सियासी अटकलों का दौर शुरू
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)