Mainpuri By-Election 2022: मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए समाजवादी पार्टी (SP) ने अपनी तैयारियों को तेज धार देना शुरू कर दिया है. मुलायम सिंह यादव की इस सीट को बचाने के लिए सपा ने डिंपल यादव (Dimple Yadav) को मैदान में उतारा है. जिसके बाद पूरा यादव कुनबा इस चुनाव को जीतने के लिए दमखम के साथ उतर गया है. वॉर रूम से लेकर रोड शो और छोटी-छोटी जनसभाओं के लिए जिम्मेदारियां तय की गई हैं. अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में परिवार के लोगों की ड्यूटी लगाई गई है. 


'मिशन मैनपुरी' में परिवार की जिम्मेदारी तय


आजमगढ़ उपचुनाव से सबक लेते हुए अखिलेश यादव अब मैनपुरी उपचुनाव में कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहते हैं. जिसे देखते हुए पार्टी ने बड़े स्तर पर रणनीति तैयार की है. मैनपुरी उपचुनाव के लिए एक वार रूम तैयार किया गया है. इस वॉर रूम की पूरी जिम्मेदारी सपा महासचिव प्रो. राम गोपाल यादव को दी गई हैं. इस वॉर रूम को सैफई में प्रो राम गोपाल यादव के ही घर में बनाया गया है. ताकि इस पर उनकी पूरी नजर रह सके ये चुनावी वॉर रूम उनकी देखरेख में ही चलेगा.


अखिलेश ने इन्हें सौंपी अहम जिम्मेदारी


मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाली अलग-अलग विधानसभाओं में परिवार के लोगों की ड्यूटी लगाई गई है. जहां पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव को किसनी और करहल विधानसभा में लगाया गया है तो वहीं तेज प्रताप यादव मैनपुरी विधानसभा के प्रभारी बनाए गए हैं. वो यहां पर चुनाव प्रचार की पूरी कमान संभालेंगे. भोगांव सीट की ज़िम्मेदारी इटावा ज़िला पंचायत अध्यक्ष और अखिलेश के चचेरे भाई अंशुल यादव को सौंपी गई है. जसवंतनगर विधानसभा का प्रभार चाचा शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव संभालेंगे.


सपा ने छोटी-छोटी जनसभाओं से लेकर रोड शो तक के लिए रणनीति तैयार कर ली है. अखिलेश यादव, डिंपल यादव और शिवपाल यादव की अलग-अलग इलाकों में छोटी छोटी सभाएं कराई जाएंगी. अखिलेश, डिंपल और शिवपाल यादव चुनाव प्रचार के केन्द्र में रहेंगे. सिर्फ इन्हीं नेताओं की सभाएं होंगी. महिलाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए डिंपल यादव रोड शो करेंगी. डिंपल के रोड शो में घर की महिलाएं भी शामिल होंगी.


ये भी पढ़ें- Mainpuri By Election: हलचल पर ब्रेक! कार्यकर्ताओं को शिवपाल यादव का आदेश- 'बहू डिंपल के लिए करो वोट'