Mainpuri Bypoll 2022: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कुनबे के भीतर की राजनीति हर दिन नई करवट ले रही है. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri) पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी और पूर्व सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) को पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किया. डिंपल ने सोमवार को अखिलेश समेत अन्य प्रस्तावकों की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट में पहुंचकर नामांकन किया.
डिंपल यादव के नामांकन में नहीं पहुंचे शिवपाल
डिंपल के उम्मीदवार घोषित होने के बाद से ही इस बात को लेकर सवालों और कयासों का दौर जारी था कि आखिर यादव परिवार की बहू को मैनपुरी चुनाव में उम्मीदवार बनाने पर शिवपाल सिंह यादव का रुख क्या था? डिंपल के नामांकन वाले दिन सपा नेता और राज्यसभा सांसद डॉक्टर राम गोपाल यादव के हवाले से यह बयान सामने आया कि शिवपाल सिंह यादव इस सीट पर उपचुनाव में उम्मीदवार के समर्थन में हैं. हालांकि शिवपाल के ना आने पर सियासी हलकों में कई सवाल तैर गए.
दावा किया जा रहा था कि शिवपाल के बेटे और प्रसपा नेता आदित्य यादव, डिंपल के प्रस्तावकों में से एक हो सकते हैं लेकिन ऐसा भी नहीं हुआ. जिसके बाद माना जाने लगा कि डिंपल के नाम पर यादव परिवार में एकता नहीं है.वहीं अब यह बात सामने आई है कि शिवपाल सिंह यादव, लखनऊ में हैं ऐसे में वह डिंपल के नामांकन के लिए मैनपुरी नहीं आ सके. वहीं नामांकन के बाद अखिलेश ने शिवपाल के मैनपुरी ना आने के सवाल पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार में सभी साथ आएंगे और पूरा परिवार प्रचार करेगा.
ये भी पढ़ें- Watch: मैनपुरी उपचुनाव पर राम गोपाल यादव की पहली प्रतिक्रिया, अखिलेश यादव और भाई शिवपाल पर कही ये बात