Mainpuri By-Election 2022: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव (Mainpuri By-Election) के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की उम्मीदवार डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने नामांकन किया. इस दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) समेत प्रस्ताव मौजूद रहे. नामांकन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) के मैनपुरी ना पहुंचने पर कहा कि वह चुनाव प्रचार में साथ आएंगे. 


अखिलेश यादव ने कहा, "यह नेताजी की सीट रही है और जितना विकास आपको दिखाई दे रहा है वह नेताजी की वजह से हुआ है. नेता जी के सिद्धांत और जनता के प्रति विश्वास को डिंपल आगे बढ़ाएंगी. अखिलेश ने यादव कुनबे की एकजुटता से जुड़े एक सवाल पर कहा कि पूरा परिवार साथ है और हम एक साथ प्रचार करेंगे. यह चुनाव जनता का, विकास को आगे बढ़ाने का है." 


Mainpuri By-election 2022: डिंपल के नामांकन के बाद अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव को किया याद, मैनपुरी की जनता से की ये अपील


क्या बोलीं डिंपल यादव?
सपा प्रमुख ने कहा, "समाजवादी पार्टी से डिंपल यादव यहां की प्रत्याशी है, ये चुनाव उन परिस्थितियों में होने जा रहा है. जब हमारे बीच नेताजी (मुलायम सिंह यादव) नहीं है. मैं मैनपुरी की जनता से यहीं अपील करना चाहता हूं कि हम नेताजी के रास्ते पर चलेंगे. डिंपल यहां से प्रत्याशी हैं, मुझे पूरा भरोसा है कि यहां की जनता नेताजी के नाम पर इस चुनाव को ऐतिहासिक वोटों से जिताएंगी. नेताजी ने ही समाजवादी पार्टी को बनाया है."


डिंपल यादव ने कहा, "नेताजी का आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहा है. मुझे पूरी उम्मीद है कि नेताजी के आशीर्वाद से मैनपुरी की जनता हमारे साथ होगी. सपा प्रमुख ने कहा, "सभी से चर्चा के बाद नाम तय हुआ है. किसी से कोई असहमति नहीं है. वहीं सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने कहा कि मुझे सदैव नेता जी का आशीर्वाद मिलता रहा. मुझे भरोसा है कि मैनपुरी की जनता मुझ पर भरोसा जताएगी."