Mainpuri Bypoll: शिवपाल यादव ने भरी जनसभा में अखिलेश यादव को दिया नया नाम, बताया- क्या कहकर पुकारें?
Mainpuri By-Election 2022: शिवपाल यादव ने कहा, "लोग नेताजी को बड़े मंत्री और मुझे छोटे मंत्री कहते थे. अब मैं चाहता हूं कि आप सभी लोग अखिलेश को छोटे नेता जी कहकर पुकारें.”
Mainpuri By-Election 2022: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया के संस्थापक शिवपाल यादव (Shivpal Singh Yadav) ने बुधवार को लोगों से कहा कि उन्हें अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को 'छोटे नेता जी' कहकर पुकारना चाहिए. उन्होंने कहा कि क्योंकि लोग पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को ‘नेताजी’ कहते थे, इसलिए अब अखिलेश को ‘छोटे नेता जी’ कहना उचित रहेगा.
शिवपाल ने अखिलेश यादव को दिया नाम
शिवपाल ने मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जसवंतनगर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव के हाल के एक भाषण का संदर्भ देते हुए कहा, “आपने (अखिलेश) करहल में कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) जैसा कोई नेता नहीं है. मैं कहना चाहूंगा कि मैनपुरी और सैफई के लोग उन्हें बड़े मंत्री कहा करते थे और मुझे छोटे मंत्री. अब मैं चाहता हूं कि आप सभी लोग अखिलेश को छोटे नेता जी कहकर पुकारें.”
मैनपुरी में आयोजित समाजवादी पार्टी की इस जनसभा में एक बार फिर से परिवार ने एकजुटता दिखाते हुए जब शिवपाल यादव मंच पर पहुंचे तो अखिलेश यादव और डिंपल यादव ने चाचा शिवपाल के मंच पर चरण स्पर्श किए. शिवपाल मैनपुरी सीट पर बहू डिंपल यादव का समर्थन कर रहे हैं. यह सीट मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई थी. इस जनसभा में शिवपाल यादव ने कहा, “यह मेरी बहू है और इस चुनाव में एक उम्मीदवार है. मैं मैनपुरी के लोगों से ऐसी जीत दिलाने की अपील करता हूं जो विपक्षियों ने कहीं देखी न हो.”
रघुराज शाक्य पर किया हमला
शिवपाल सिंह यादव ने इस दौरान बीजेपी उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य पर भी हमला किया. उन्होंने शाक्य का नाम लिए बगैर उन पर तीखा हमला करते हुए कहा, “कुछ लोग खुद को उनका शिष्य कहते हैं, लेकिन वे होते नहीं हैं. एक सच्चा शिष्य हमेशा अनुमति लेता है और कभी साथ नहीं छोड़ता. मेरी वजह से ही उसे क्लर्क की नौकरी मिली थी. मैंने उसे इस्तीफा दिलाया और दो बार सांसद बनाया.”
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर लगाया ये आरोप
बाद में, शिवपाल ने अखिलेश और डिंपल के साथ जिले के ताखा ब्लॉक में एक संयुक्त रैली की. अखिलेश ने अपने संबोधन में कहा कि मुलायम सिंह यादव हमेशा सबको साथ लेकर चलते थे और सभी का सम्मान करते थे. उन्होंने मैनपुरी में हुए विकास कार्यों का श्रेय मुलायम सिंह यादव को दिया और भाजपा सरकार पर राजनीतिक द्वेष के कारण इस क्षेत्र का विकास रोकने का आरोप लगाया. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी सरकार ने मैनपुरी के मौजूदा विकास कार्यों के लिए बजट में कटौती कर दी है. उन्होंने कहा कि किसान परेशान हैं क्योंकि उन्हें खाद के लिए लंबी-लंबी कतारें लगानी पड़ रही हैं और युवाओं के पास रोजगार नहीं है जिसके लिए बीजेपी सरकार ही जिम्मेदार है.
इस दौरान डिंपल यादव ने अपने संबोधन में लोगों से समर्थन की अपील करते हुए कहा कि वे इस उपचुनाव में उन्हें रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाएं.
ये भी पढ़ें- UP Politics: पिछले महीने यूपी की राजनीति के 5 बड़े फैसले, चाचा के साथ आने और BJP के कदम से मिली सपा को राहत