Mainpuri By-Election 2022: मैनपुरी उपचुनाव में जैसे-जैसे चुनाव की तारीखें नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है. इटावा (Etawah) की जसंवत नगर (Jaswant Nagar) विधानसभा की जनता भी 5 दिसंबर को मैनपुरी (Mainpuri) लोकसभा सीट के लिए मतदान करेगी. इस सीट से शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) विधायक है. ऐसे में बहू डिंपल (Dimple Yadav) को यहां के लोगों का आशीर्वाद दिलाने की जिम्मेदारी शिवपाल ने अपने बेटे आदित्य यादव (Aditya Yadav) एवं भतीजे अभिषेक यादव को सौंप दी है. ये दोनों ही इस क्षेत्र में घूम-घूमकर डिंपल के लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं और लोगों से मुलाकात कर रहे हैं.


घर-घर प्रचार में जुटे आदित्य यादव


आदित्य यादव के जसंवत नगर में घर-घर प्रचार के दौरान एबीपी गंगा की टीम ने उनसे बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैनपुरी की जनता 2024 लोकसभा के चुनावों की नींव रखने वाली है. आम चुनावों में समाजवादियों का परचम लहराने वाला है. ये निश्चित हो चुका है जसवन्तनगर से डिंपल यादव 1 लाख वोट की लीड लेकर जाएंगी. जनता की ही मांग पर हमारी राजनीतिक दूरियां खत्म हुई हैं उसी के चलते अब ये मजबूत नींव रखने का काम हुआ है.


रघुराज शाक्य को लेकर कही ये बात
इस दौरान आदित्य के साथ प्रचार में लगे अखिलेश के चचेरे भाई और जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव ने कहा कि बीजेपी के पास कोई प्रत्याशी नहीं था इसलिए उन्होंने पुराने समाजवादी रघुराज शाक्य ही मिले. उन्होंने कहा कि जसवंत नगर की जनता ने विषम परिस्थितियों में भी समाजवादी पार्टी का साथ नहीं छोड़ा. वहीं जब उनसे सैफई ब्लॉक में बीजेपी दफ्तर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यालय पर बाहर के लोग लाते हैं और किराए पर बैठकर चले जाते हैं. इस बार यहां की जनता नेताजी को श्रद्धांजलि के नाम पर डिंपल भाभी को जिताने का काम करेगी.


ये भी पढ़ें- Mainpuri By-Election: केशव मौर्य का अखिलेश पर शायराना तंज, कहा- 'BJP की ऐसी हवा चली, परिवार सहित घूम रहे गली-गली'