Mainpuri By-Election: मंत्री अजीत पाल ने अखिलेश-शिवपाल के मंच साझा करने पर कसा तंज, जानिए क्या कहा?
Auraiya News: बीजेपी विधायक और प्रौद्योगिकी इलैक्ट्रॉनिक विभाग के राज्यमंत्री अजीत पाल औरैया में एक कार्यक्रम में पहुंचे. जानिये मैनपुरी में होने वाले उपचुनाव को लेकर उन्होंने क्या कहा?
UP Politics: औरैया (Auraiya) जिले में बीजेपी विधायक और प्रौद्योगिकी इलैक्ट्रॉनिक विभाग के राज्यमंत्री अजीत पाल (Ajit Pal) एक कार्यक्रम में पहुंचे, जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इसके साथ ही नगर निकाय चुनाव को लेकर जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रणनीति बनाई गई. मैनपुरी में होने वाले उपचुनाव में आज चाचा-भतीजे को एक साथ मंच पर दिखे इस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि चाहे कोई एक हो जाए, इस बार मैनपुरी में कमल ही खिलेगा.
चाचा भतीजा दिखे एक मंच पर
उत्तर प्रदेश में तीन सीटों पर 5 दिसंबर को उपचुनाव होने वाले हैं जिसको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष इन तीनों सीटों पर जीतने के लिए पूरी जोर लगाए हुए हैं. मैनपुरी सीट इसलिए दोनों राजनैतिक पार्टियों के लिए अहम बनी हुई है क्योंकि इस सीट पर एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी डिंपल यादव हैं तो दूसरी तरफ चाचा शिवपाल के खासमखास माने जाने वाले रघुनाज शाक्य हैं. यही वजह है कि जिस चाचा-भतीजे में 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में मन मुटाव रहा अब भले ही दोनों एक मंच पर दिखे हों लेकिन दूरियां साफ नजर आती रही.
यही कारण बना कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी लेकिन इस बार मुलायम सिंह के निधन के बाद मैनपुरी की सीट खाली होने के बाद उपचुनाव में सपा से डिंपल को प्रत्याशी बनाया गया. अपनी बहू को जीत दिलाने के लिए कई वर्षों बाद चाचा-भतीजे एक मंच पर दिखाई पड़े. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं में खुशी देखने को मिली लेकिन इस बीच विपक्ष के नेताओं के बयान भी आने शुरू हो गए.
राज्यमंत्री ने तंज कसा
औरैया जिला पहुंचे दीपावली मिलन समारोह में बीजेपी से प्रौद्योगिकी इलैक्ट्रॉनिक विभाग के राज्यमंत्री अजीत पाल का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया. इसके बाद बीजेपी जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई, जहां होने वाले निकाय चुनावों को लेकर कैसे रणनीति बनाई जाए इस पर चर्चा हुई.
इसके साथ ही राज्यमंत्री ने मैनपुरी में होने वाले उपचुनाव में चाचा भतीजे के एक मंच पर दिखाई देने पर तंज कसते हुए जबाब दिया कि चाहे कोई भी एक हो लेकिन इस बार मैनपुरी से बीजेपी का कमल जीतेगा. मैनपुरी उपचुनाव को लेकर दोनों ही पार्टियां पूरे जोर से लगी हुई है जहां सपा पिता की सीट को खोना नहीं चाहती है तो वहीं बीजेपी लोकसभा चुनाव से पहले सपा के गढ़ में कील ठोकने का काम करने में लगा है.