UP By-Election 2022: मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव धीरे-धीरे और दिलचस्प होता जा रहा है. अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल यादव इन दिनों बड़े जोर-शोर से चुनाव रैलियों में नजर आ रहे हैं. ये भी राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. इसे लेकर सियसी अटकलें भी बढ़ती जा रही हैं. वहीं प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव की सुरक्षा में कटौती पर भी अब राजनीति शुरू हो गई है. अपना दल कमेरावादी की नेता और समाजवादी पार्टी की विधायक डॉ. पल्लवी पटेल ने शिवपाल यादव की सुरक्षा में कटौती को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है.
पल्लवी पटेल का कहना है कि बीजेपी सरकार शिवपाल यादव को परेशान करने का काम कर रही है. वो उपचुनाव में सपा को कमजोर करने की साजिश रच रही है. तभी तो वो एक के बाद चीजें उनके साथ कर रही है. पहले उन्होनें उनकी सिक्योरिटी कम की फिर कार्यालय भी वापस ले लिया और अब रिवरफ्रंट केस को वापस खोल रही है. यहीं नहीं उन्होंने कहा कि मुझे तो डर है कहीं योगी सरकार शिवपाल यादव को आतंकवादी ना घोषित कर दे, इनकी सरकार में सब संभव है.
जब भी पार्टी को उनकी जरूरत पड़ेगी वो प्रचार के लिए चली जाएंगी- पल्लवी पटेल
वहीं जब पल्लवी पटेल से मीडिया ने सवाल किया कि आपकों सपा ने उपचुनाव में प्रचार के लिए नहीं उतारा जिसको लेकर भी काफी बातें हो रही हैं. इसपर उन्होंने कहा हर चीज राजनीति नहीं होती, इससे परे भी बहुत से रिश्ते चलते हैं. डिंपल यादव से उनका प्यार और स्नेह का रिश्ता है. उनके चुनाव संचालन में लगे लोगों से उनकी बातचीत होती रहती है. वो प्रचार करने वालों की प्रतिक्षा सूची में है, और जब भी पार्टी को उनकी जरूरत पड़ेगी वो प्रचार के लिए चली जाएंगी. उन्होंने कहा मैनपुरी, रामपुर, खतौली में सपा गठबंधन बड़ी जीत हासिल करेगा. मैनपुरी चुनाव में जीत के लिए नेताजी मुलायम सिंह का नाम ही काफी है.
पल्लवी पटेल बोलीं- निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है पार्टी
उन्होंने कहा कि प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव की तैयारियों में उनकी पार्टी बड़े जोर-शोर से जुटी हुई है. निकाय चुनाव से ही किसी पार्टी की मजबूती का पता चलता है कि वो जमीनीं स्तर पर कितनी मजबूत है. अब उन्होंने पार्टी संगठन को ग्राउंट लेवल पर लगा दिया है, ताकि जीत की पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरा जा सके. निकाय चुनाव में प्रदर्शन ही 2024 के चुनाव की एक मजूबत नींव रखेंगा.
कोई भी सड़क ऐसी नहीं मिली जहां गड्ढे न हों- पल्लवी पटेल
वहीं प्रदेश की सड़कों को लेकर उन्होंने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वो जब लखनऊ आ रही थी तो कौशाम्बी से प्रयागराज, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, वाराणसी में कोई भी सड़क ऐसी नहीं मिली जहां गड्ढे न हों.चुनाव से ठीक पहले उद्घाटन हुए प्रतापगढ़ से कौशांबी को जोड़ने वाले शहजादपुर पुल को अभी तक पूरी तरह संचालित नहीं किया जा सका है. 292 लाख से बना ये पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है.
Rampur Bypoll: क्या रामपुर में आसान होगी सपा की राह? बीजेपी के खिलाफ इस बड़े नेता का मिला समर्थन