Mainpuri UP By-Election Results Highlights: 'मुझपर विश्वास करने के लिए मैनपुरी के लोगों का शुक्रिया', उपचुनाव में जीत के बाद बोलीं डिंपल यादव

Mainpuri UP By-Election Results: मैनपुरी उपचुनाव में मुलायम सिंह यादव की बड़ी बहू और SP मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल मैदान में हैं. वहीं, बीजेपी की तरफ से रघुराज सिंह शाक्य चुनाव लड़ रहे हैं

ABP Live Last Updated: 08 Dec 2022 08:21 PM
मैनपुरी में चुनाव जीतने के बाद अखिलेश यादव ने कही ये बात

मैनपुरी में समाजवादी पार्टी की जीत के बाद अखिलेश यादव ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि मैनपुरी की जीत यहां के लोगों की जीत है. सपा अध्यक्ष ने मुलायम सिंह यादव को भी याद किया और कहा कि इस जीत से नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि मिली है. अखिलेश यादव ने प्रसपा के सपा में विलय होने पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है इस बात की वे चुनाव से पहले हमारे साथ आए. आज उनका दल भी साथ आ गया है. उनके साथ आने से अब पार्टी को नई उर्जा भी मिलेगी और उम्मीद है कि 2024 के चुनाव में हम बेहतर परिणाम लाएंगे. 

'मुझपर विश्वास करने के लिए मैनपुरी के लोगों का शुक्रिया'- डिंपल यादव

मैनपुरी उपचुनाव में जीत के बाद सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने कहा, 'मैं समाजवादी पार्टी के सभी समर्थकों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने हमारी जीत के लिए कड़ी मेहनत की. मुझपर विश्वास करने के लिए मैं मैनपुरी के लोगों का भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. यह जीत नेताजी (स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव) को श्रद्धांजलि है'





आरएलडी चीफ जयंत चौधरी ने व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया

खतौली और मैनपुरी में सपा की जीत पर आरएलडी चीफ जयंत चौधरी ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'खतौली और मैनपुरी में जिस तरह सबका साथ मिला बहुत ख़ुशी हुई और ये सर्व समाज में समरसता के अच्छे संकेत हैं! रामपुर में लोकतांत्रिक मूल्यों का जिस तरह गला घोटा गया है उससे आहत हूं. जीत का जश्न नहीं मनाऊंगा!'


 





आरएलडी चीफ जयंत चौधरी ने व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया

खतौली और मैनपुरी में सपा की जीत पर आरएलडी चीफ जयंत चौधरी ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'खतौली और मैनपुरी में जिस तरह सबका साथ मिला बहुत ख़ुशी हुई और ये सर्व समाज में समरसता के अच्छे संकेत हैं! रामपुर में लोकतांत्रिक मूल्यों का जिस तरह गला घोटा गया है उससे आहत हूं. जीत का जश्न नहीं मनाऊंगा!'

मैनपुरी में करीब 2.86 लाख वोटों से आगे हैं डिंपल यादव

मैनपुरी में करीब 2.86 लाख वोटों से आगे हैं डिंपल यादव





करहल में 75462 वोटों से आगे डिंपल यादव

करहल विधानसभा के 34वें राउंड में डिंपल यादव 75462 वोटों से आगे चल रही हैं.

आज शाम 4:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे अखिलेश यादव

आज शाम 4:00 बजे मैनपुरी के समाजवादी पार्टी ऑफिस में अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. बता दें कि मैनपुरी में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव जीत के बेहद करीब हैं

मैनपुरी में 2,40,322 वोटों से आगे चल रही हैं डिंपल यादव

डिंपल यादव दो लाख से ज्यादा वोट से आगे

मैनपुरी में डिंपल यादव दो लाख से ज्यादा वोट से आगे चल रही हैं. डिंपल यादव को अबतक 4 लाख 27 हजार वोट मिल चुके हैं. वहीं रघुराज सिंह शाक्य को 2 लाख 19 हजार वोट मिले हैं.

हमारी गाड़ी में समाजवादी पार्टी का झंडा लगा रहेगा- शिवपाल

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि आज से हम दोनों (PSP और समाजवादी पार्टी) एक हो गए हैं, हम सही समय का इंतज़ार करे थे. आज से हमारी गाड़ी में समाजवादी पार्टी का झंडा लगा रहेगा.

प्रसपा का समाजवादी पार्टी में विलय

मैनपुरी में समाजवादी पार्टी बड़ी जीत की तरफ बढ़ रही है. इस बीच सपा के खेमे से इस साल की सबसे बड़ी खबर आ गई है. चाचा शिवपाल यादव और भतीजे अखिलेश एक बार फिर से साथ आ गए हैं. शिवपाल यादव की पार्टी प्रसपा का समाजवादी पार्टी में विलय हो गया है.

डिंपल यादव ने मंदिर में पूजा-अर्चना की

मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने सैफई के एक मंदिर में पूजा-अर्चना की. वह बीजेपी के रघुराज सिंह शाक्य से 1,69,248 मतों के अंतर से आगे चल रही हैं.

सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं- शिवपाल सिंह यादव

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि यहां पर सरकार ने जो अधिकारियों को आदेश दिए थे कि कम से कम वोट पड़ने देना है उसे चुनौती की तरह लेते हुए जनता ने नेताजी के आदर्शों और विकास पर जो प्यार देते हुए वोट किया है. इससे सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं.

करहल और जसवंतनगर में डिंपल को भरपूर समर्थन

करहल विधानसभा में 14राउंड के बाद डिंपल यादव 35,609 वोटों से आगे हैं. वहीं जसवंतनगर में 32 राउंड की गिनती के बाद डिंपल 1 लाख 318 की बढ़त पर हैं. मैनपुरी में डिंपल की कुल लीड डेढ़ लाख वोटों से ज्यादा की हो गई है.

डिंपल यादव जीत के और करीब पहुंचीं

मैनपुरी में डिंपल यादव जीत के और करीब पहुंच गई हैं. जसवंतनगर में 95 हजार से ज्यादा वोटों की बढ़त के साथ मैनपुरी में उनकी लीड डेढ़ लाख वोट की हो गई है. अब यह कहना मुश्किल नहीं है कि मैनपुरी में सपा का कब्जा फिर से होने जा रहा है.

यहां पर नेताजी का ही सबकुछ है- शिवपाल यादव

एबीपी गंगा से एक्सक्लुसिव बातचीत में शिवपाल यादव ने कहा कि नेता जी ने यहां जो भी काम किया है उसी की वजह से यहां की जनता ने हमें बड़े बहुमत से जिताया है. अभी भी यहां पर नेता जी का ही सबकुछ है. जनता ने बहुत नारे लगाए- 'जिसका जलवा कायम है, उसका नाम मुलायम है.'

शिवपाल यादव की प्रतिक्रिया आई

डिंपल के जीत के करीब पहुंचते ही शिवपाल यादव की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ''मैनपुरी संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं से मिले आशीर्वाद, स्नेह व अपार जनसमर्थन के लिए सम्मानित जनता, शुभचिंतकों, मित्रों व कर्मठ कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार. जसवंतनगर की सम्मानित जनता द्वारा श्रीमती डिम्पल यादव जी को दिए गए आशीर्वाद के लिए जसवंतनगर वासियों का सहृदय धन्यवाद.''

डिंपल यादव जीत के और करीब

डिंपल यादव मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव की मतगणना के रुझानों में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के रघुराज सिंह शाक्य से करीब एक लाख वोट से आगे हैं. उन्हें जसवंतनगर विधानसभा में सबसे मजबूत बढ़त मिली है. करहल में डिंपल बड़े अंतर से आगे हैं.

जीत की दहलीज पर डिंपल यादव

मैनपुरी में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव जीत की दहलीज पर पहुंच गई हैं. यहां वो 90 हजार वोट से आगे चल रही हैं. चाचा शिवपाल यादव के क्षेत्र जसवंतनगर में उन्हें निर्णायक बढ़त मिल गई है. अकेले जसवंतनगर से डिंपल 60 हजार वोट से आगे हैं.

जसवंतनगर में डिंपल की बहुत बड़ी बढ़त

15 राउंड की गिनती के बाद जसवंतनगर विधानसभा के बाद की स्थिति सामने आई है. डिंपल यादव यहां से 38111 वोट से आगे चल रही हैं. डिंपल यादव को 67188 और रघुराज शाक्य को 29077 वोट मिले हैं. कुल 97150 वोटों की गिनती हो चुकी है.

डिंपल यादव ने 50 हजार से ज्यादा वोटों की बढ़त बनाई

मैनपुरी में डिंपल यादव ने 50 हजार से ज्यादा वोटों की बढ़त बना ली है. शिवपाल यादव जसवंतनगर में अपनी बहू को आशीर्वाद दिलाने में कामयाब रहे हैं. जसवंतनगर में डिंपल को 35 हजार से ज्यादा वोटों की बढ़त मिली हुई है.

ओम प्रकाश राजभर ने तंज कसा

मैनपुरी से डिंपल यादव की लीड पर ओम प्रकाश राजभर ने तंज कसा है. राजभर ने कहा कि यह डिंपल यादव की बढ़त नहीं है नेताजी के निधन की सिंपैथी है इस वजह से वहां वह आगे हैं. नेताजी के निधन की वजह से यहां संवेदना है. लोगों ने नेताजी को चुना था 5 साल के लिए लेकिन बीच में उनका निधन हो गया जिसकी वजह से लोगों ने सिंपैथी में वोट दिया.

लगातार पिछड़ रहे हैं रघुराज शाक्य

मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव की शुरुआती मतगणना के रुझानों में सपा उम्मीदवार डिंपल यादव अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के रघुराज सिंह शाक्य से आगे चल रही हैं. उन्हें मैनपुरी सदर और जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्रों में मजबूत बढ़त मिली है. तीसरे राउंड की मतगणना अभी चल रही है.

रघुराज शाक्य अपने गांव के बूथ में भी पिछड़े

मैनपुरी में मतगणना के बीच बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है. बीजेपी प्रत्याशी रघुराज शाक्य अपने गांव के बूथ धौलपुर खेड़ा में भी 187 वोटों से पीछे हो गए हैं. वहीं डिंपल यादव ने मैनपुरी की सभी पांच विधानसभा सीटों पर बढ़त बना रखी है.

करहल में भी डिंपल यादव आगे

करहल से डिंपल यादव 6 हजार वोट से आगे चल रही है. करहल सीट से ही डिंपल के पति और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव विधायक है. भोगांव और किशनी समेत सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में सपा प्रत्याशी को लीड मिली हुई है.

डिंपल यादव 30 हजार से ज्यादा वोटों से आगे

मैनपुरी सीट पर डिंपल यादव 30 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं. शिवपाल यादव के विधानसभा क्षेत्र जसवंतनगर में डिंपल की लीड 15 हजार से ज्यादा वोटों की हो गई है. मैनपुरी सदर विधानसभा से वो एक हजार से ज्यादा वोटों से आगे हैं.

डिंपल यादव को बहुत बड़ी लीड

Mainpuri By-election Result 2022: चार राउंड की मतगणना के बाद डिंपल यादव जसवंतनगर में 12,638 वोट से आगे हैं. 1773 वोटों से डिंपल यादव भोगांव विधानसभा में आगे हैं.

मैनपुरी में डिंपल को मिल रही है बढ़त

मैनपुरी सीट पर रुझानों में समाजवादी पार्टी को बड़ी राहत मिलती दिख रही है. डिंपल यादव लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. जैसे-जैसे आंकड़े आ रहे हैं उनकी बढ़त का अंतर भी बढ़ता जा रहा है. जसवंतनगर और करहल दोनों ही जगह डिंपल का दबदबा दिख रहा है.

हर टेबल पर एजेंट हैं- इटावा DM

इटावा DM अवनीश राय ने कहा, "काउटिंग जारी है, एक राउंड पूरा भी कर लिया गया है, हर टेबल पर एजेंट हैं. हर राउंड की काउंटिंग के बाद ECI की वेबसाइट पर परिणाम दिए जाएंगे."

डिंपल यादव लगातार बढ़त बनाए हुए हैं

मैनपुरी लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव की वीटों की गिनती जारी है. सपा प्रत्याशी डिंपल यादव लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. हालांकि बीजेपी रघुराज शाक्य उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

धर्मेंद्र यादव ने किया जीत का दावा

सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने मतगणना के बीच दावा किया है कि डिंपल यादव मैनपुरी की पांचों विधानसभा सीट पर बढ़त के साथ जीतेंगी. रघुराज शाक्य के बयान पर उन्होंने कहा कि मैनपुरी में हमेशा इतिहास रचा जाता रहा है. इस बार भी इतिहास रचा जाएगा. मैनपुरी से डिंपल यादव ही सांसद बनेगी. इसके साथ ही उन्होंने प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.

मैनपुरी में डिंपल का 'डंका'

मैनपुरी की सभी विधानसभा से डिंपल यादव आगे चल रही है. मैनपुरी सदर, करहल, भोगांव, जसवंत नगर और किशनी में डिंपल को बढ़त मिल रही है. ताजा रुझान सपा के लिए खुशखबरी लेकर आए हैं.

सपा प्रत्याशी डिंपल यादव आगे

पोस्टल बैलट की गिनती में जसवंतनगर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव आगे चल रही है. वहीं करहल से भी डिंपल यादव को बढ़त मिल रही है. किशनी से बीजेपी के रघुराज शाक्य को बढ़त मिलती दिख रही है.

Mainpuri Bypoll Result

Mainpuri By-election Result 2022: मैनपुरी सीट पर पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हो गई है. थोड़ी देर में EVM में पड़े वोटों की गिनती भी शुरू हो जाएगी. इसके बाद जल्द ही पहले रुझान आ जाएंगे. सबसे सटीक नतीजों के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ.

सपा की प्रतिष्ठा दांव पर

मैनपुरी सीट पर सपा की प्रतिष्ठा दांव पर है. मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर जीत को सपा ने अपनी साख का सवाल बना रखा है. बता दें कि इस सीट पर 1996 से सपा का दबदबा है. अब इस सीट से डिंपल यादव प्रत्याशी हैं. सपा जहां हर हाल में मैनपुरी सीट को बचाना चाहती है, वहीं बीजेपी इस सीट पर कमल खिलाने का ख्वाब देख रही है.

अखिलेश यादव ने EVM पर सवाल उठाए हैं

अखिलेश यादव ने चुनाव नतीजे के ठीक पहले इवीएम पर सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि जर्मनी समेत तमाम देशों में इवीएम अविश्वसनीय और इवीएम के माध्यम से बेईमानी की संभावना होने के कारण प्रतिबंधित है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि जब जर्मनी ने इवीएम से चुनाव को असंवैधानिक मानते हुए 2009 में ही समाप्त कर दिया है तो उनकी विदेश मंत्री को इवीएम दिखाकर सरकार क्या साबित करना चाहती है.

सपा परिवार का रिकॉर्ड उपचुनाव में अच्छा नहीं रहा है

पिछले उपचुनावों में सपा परिवार के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो अखिलेश यादव के लिए बड़ी चिंता की बात है. खास तौर पर बात डिंपल यादव की करते हैं. दरअसल, डिंपल यादव ने पहली बार 2009 में फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर उपचुनाव लड़ा था. फिरोजाबाद के इस उपचुनाव में डिंपल यादव को हार का समाना करना पड़ा था. तब उन्हें कांग्रेस नेता और अभिनेता राजबब्बर से खिलाफ हार मिली थी. तब डिंपल यादव को 84 हजार वोटों से हार का सामना करना पड़ा था.

त्रिस्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था होगी

ADG कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव और रामपुर एवं खतौली विधानसभा उपचुनाव के मतगणना का कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसके लिए इन सभी स्थानों पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है. EVM को केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की सुरक्षा में रखा गया है. समय से पहले ही त्रिस्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था होगी. इसके अलावा सभी बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद होंगे.

अखिलेश के लिए बेहद अहम होंगे नतीजे

मुलायम सिंह यादव की बड़ी बहू और पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव मैनपुरी से उम्मीदवार हैं जबकि मुलायम के भाई शिवपाल सिंह यादव के पूर्व विश्वस्त रघुराज सिंह शाक्य इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी हैं. इस साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हार और जून के उपचुनावों में आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट पर भाजपा से मिली शिकस्त के बाद मैनपुरी में जीत अखिलेश यादव को कुछ सांत्वना प्रदान कर सकती है.

मैनपुरी उपचुनाव की मतगणना आज

हाईप्रोफाइल मैनपुरी लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना आज होगी. मैनपुरी संसदीय सीट पर मुख्य मुकाबला समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच है. मैनपुरी सीट पर उपचुनाव समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के अक्टूबर में निधन के कारण हो रहा है.

बैकग्राउंड

Mainpuri By-election Result 2022 Highlights: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए पांच दिसंबर को वोट डाले गए थे. आज यानि आठ दिसंबर को इसके नतीजे आ रहे हैं. वोटों की गिनती शुरू हो गई है और दोपहर तक परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी. मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में मुलायम सिंह यादव की बड़ी बहू और सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव मैदान में हैं. वहीं, भाजपा की तरफ से रघुराज सिंह शाक्य चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक मैनपुरी में छह उम्मीदवार मैदान में हैं.


समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन से रिक्त हुई मैनपुरी संसदीय सीट पर 54.37 प्रतिशत मतदान हुआ था.  मैनपुरी लोकसभा सीटे अरसे से समाजवादी पार्टी का गढ़ रही है. लिहाजा इन सीट के उपचुनाव के परिणाम का पार्टी पर दूरगामी प्रभाव होगा. मैनपुरी उपचुनाव में हार-जीत का मनोवैज्ञानिक असर 2024 के लोकसभा चुनाव पर पड़ सकता है.


मैनपुरी में जबरदस्त राजनीतिक घमासान देखने को मिला
पहली बार मैनपुरी में जबरदस्त राजनीतिक घमासान देखने को मिला. अखिलेश यादव, शिवपाल सिंह यादव मैनपुरी में डिंपल यादव को चुनाव जिताने के लिए घर-घर वोट मांगते नजर आए. यहीं नहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तीन दर्जन से अधिक सीनियर नेता पार्टी प्रत्याशी के लिए वोट मांगने पहुंचे. इनमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उनके दोनों उपमुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री व पार्टी के तमाम नेता शामिल हैं.


विश्लेषकों की मानें तो राजनीति में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाला मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र मुलायम सिंह यादव के गढ़ के रूप में जाना जाता है. मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर डिंपल यादव चुनाव लड़ रही हैं. डिंपल सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी और मुलायम सिंह की बहू हैं. बीएसपी और कांग्रेस के चुनाव मैदान से दूर होने के चलते मैनपुरी में सपा और भाजपा के बीच आमने-सामने की टक्कर है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.