Mainpuri Bypoll Result: डिंपल यादव को आठ हजार वोटों की बढ़त, जानिए- अखिलेश और शिवपाल यादव के विधानसभा में कितनी हैं आगे?
मैनपुरी उपचुनाव में गुरुवार को वोटों की गिनती हो रही है. इस दौरान करीब एक घंटे की गिनती पूरी होने के बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) उम्मीदवार डिंपल यादव (Dimple Yadav) बढ़त बनाए हुए हैं.
![Mainpuri Bypoll Result: डिंपल यादव को आठ हजार वोटों की बढ़त, जानिए- अखिलेश और शिवपाल यादव के विधानसभा में कितनी हैं आगे? Mainpuri By-election Result 2022 UP Bypoll Samajwadi Party Candidate leading on BJP Raghuraj Singh Sakya Mainpuri Bypoll Result: डिंपल यादव को आठ हजार वोटों की बढ़त, जानिए- अखिलेश और शिवपाल यादव के विधानसभा में कितनी हैं आगे?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/08/28f298e29ddc6d5f7d2aa17e2a2ec2931670471903560369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP By-Election Result 2022: यूपी के मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri Bypoll) में वोटों की गिनती चल रही है. इसी बीच एक घंटे की गिनती पूरी होने के बाद अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रत्याशी डिंपल यादव (Dimple Yadav) बढ़त बनाए हुए हैं. उन्होंने जसवंतनगर (Jaswantnagar) और करहल (Karhal) से भी बढ़त बना ली है.
मैनपुरी उपचुनाव में अखिलेश यादव की पत्नी और सपा प्रत्याशी डिंपल यादव करीब 30 हजार वोटों से आगे चल रही हैं. मैनपुरी लोकसभा सीट के पांचों विधानसभा सीटों पर सपा प्रत्याशी डिंपल यादव आगे चल रही हैं. उन्हें सबसे बड़ी बढ़त जसवंतनगर सीट पर बनाई हुई हैं. इस सीट पर चार राउंड की गिनती पूरी हो गई है. काउंटिंग पूरी होने के बाद उन्होंने 15,707 वोटों की बढ़त बनाई है. जसवंतनगर से सपा के टिकट पर शिवपाल सिंह यादव विधायक हैं.
अखिलेश यादव के क्षेत्र में क्या है हाल?
वहीं करहल विधानसभा क्षेत्र में डिंपल यादव करीब छह हजार वोटों से आगे चल रही हैं. इस सीट विधानसभा सीट पर अभी सपा का कब्जा है. यहां से सपा प्रमुख और डिंपल यादव के पति अखिलेश यादव विधायक हैं. करहल में उन्होंने शुरूआती रुझानों से ही बढ़त बनाई हुई है.
इसके अलावा भोगांव विधानसभा क्षेत्र में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव करीब 1775 वोट से आगे चल रही हैं. इस सीट पर डिंपल यादव को करीब 3518 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी के रघुराज सिंह शाक्य को 1,743 वोट मिले हैं. वहीं मैनपुरी सदर विधानसभा सीट पर डिंपल यादव 1,556 वोट से आगे चल रही हैं. इस सीट पर सपा प्रत्याशी डिंपल यादव को करीब 3,512 वोट मिले हैं. जबकि बीजेपी प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य को 1,956 वोट मिले हैं.
बता दें कि इस सीट पर तीन दिसंबर को वोटिंग हुई थी. यहां सपा संस्थापक रहे मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद चुनाव हो रहा है. ये सीट सपा का गढ़ रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)