Mainpuri Bypoll Results: मैनपुरी की सभी पांच विधानसभा सीटों पर डिंपल यादव आगे, जानें- कहां कितनी बढ़त है
Mainpuri Bypoll Result 2022: मैनपुरी में शुरुआती रुझानों से ही सपा उम्मीदवार डिंपल यादव लगातार आगे चल रही हैं. सुबह साढ़े दस बजे तक की काउंटिंग तक डिंपल यादव 50 हजार वोटों से आगे चल रही हैं.
Mainpuri By-election Result 2022: उत्तर प्रदेश उपचुनाव की तीनों सीटों के रुझान सामने आ गए हैं. इनमें से सबसे ज्यादा नजर मैनपुरी लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के नतीजों पर है, जिनमें शुरुआती रुझानों से ही समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव लगातार आगे चल रही हैं. मैनपुरी की सीट को नेताजी मुलायम सिंह यादव की विरासत के तौर पर सपा ने लड़ा था, जिसमें सपा लगातार एतिहासिक जीत हासिल करने का दावा कर रही थी. सुबह साढ़े दस बजे तक की काउंटिंग तक डिंपल यादव 50 हजार वोटों से आगे चल रही हैं.
जानें- कहां कितनी बढ़त है
मैनपुरी लोकसभा में पांच विधानसभा आती हैं जिनमें में मैनपुरी सदर, जसवंत नगर, करहल, किशनी, भोगांव विधानसभाएं हैं. इन सभी विधानसभाओं में डिंपल यादव 50 हजार वोटों की बढ़त के साथ आगे चल रही हैं. जसवंत नगर विधानसभा सीट अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव की सीट है. इस सीट पर डिंपल को जबरदस्त बढ़त मिली है. यहां पर डिंपल यादव 23 हजार वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं. अखिलेश की करहल सीट पर डिंपल यादव 13 हजार 665 से ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं. भोगांव और किशनी दोनों विधानसभाओं में डिंपल यादव को 3 हजार वोटों की बढ़त है जबकि मैनपुरी सदर में 1630 वोटों से डिंपल आगे चल रही हैं.
वहीं बीजेपी प्रत्याशी रघुराज शाक्य की बात करें तो वो अपने ही बूथ में पिछड़ गए हैं. हैरानी की बात है कि रुझानों में उनके अपने गांव धौलपुर खेड़ा में भी रघुराज शाक्य को डिंपल यादव ने पीछे कर दिया है. माना जा रहा था कि मैनपुरी लोकसभा सीट पर बीजेपी सपा को टक्कर दे सकती है लेकिन जिस तरह से रुझान सामने आए हैं उससे डिंपल यादव, रघुराज शाक्य से कहीं ज्यादा आगे चल रही हैं. मैनपुरी सीट सपा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई है. जिसके बाद सपा ने इस सीट पर डिंपल यादव को उतारा. उनके समर्थन में पूरे परिवार ने एकजुट होकर चुनाव प्रचार किया था.