Mainpuri By-election Result: हाईप्रोफाइल मैनपुरी सीट कब्जाने के करीब डिंपल यादव, 1 लाख से ज्यादा वोट की हुई बढ़त
Mainpuri By-election Result 2022: डिंपल यादव एक लाख से ज्यादा वोट से आगे चल रही हैं. डिंपल सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की विरासत को आगे बढ़ाने में कामयाब होती दिखाई दे रही हैं.
Mainpuri-Rampur-Khatauli BY Polls Result 2022: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में सपा जीत की तरफ बढ़ती जा रही है. यहां डिपल यादव (Dimple Yadav) को करीब डेढ़ लाख से ज्यादा वोट मिल चुके हैं वहीं बीजेपी के रघुराज सिंह शाक्य (Raghuraj Singh Shakya) को करीब 73 हजार वोट मिले हैं. डिंपल यादव एक लाख से ज्यादा वोट से आगे चल रही हैं. हालांकि अभी आधे से ज्यादा मतों की गिनती बाकी है लेकिन अब यह कहना मुश्किल नहीं है कि सपा यह सीट जीत जाएगी. डिंपल सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की विरासत को आगे बढ़ाने में कामयाब होती दिखाई दे रही हैं. सपा कार्यकर्ताओं में इसे लेकर खुशी का माहौल है. कार्यकर्ता जश्न मान रहे हैं.
रामपुर, खतौली में भी आगे
वहीं रामपुर में सपा के आसिम राजा करीब 6 हजार वोट से आगे चल रहे हैं. यहां आठवें राउंड की काउंटिंग चल रही है. बीजेपी के आकाश सक्सेना लगातार पीछे चल रहे हैं. सपा प्रत्याशी को अबतक 13 हजार वोट मिले हैं तो वहीं आकाश सक्सेना को 7 हजार वोट मिले हैं. खतौली में भी बीजेपी प्रत्याशी राजकुमारी सैनी सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया से पीछे चल रही हैं. मदन भैया को 23,500 वोट मिले हैं तो वहीं सैनी को 11,500 वोट मिले हैं.
2024 से पहले बड़ा संकेत
बता दें कि 2022 का यूपी विधानसभा चुनाव हारने के बाद यह जीत सपा का आत्मविश्वास मजबूत तो करेगी ही वहीं 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर भी इसका असर पड़ सकता है. जीत के बाद जहां सपा को बीजेपी को घेरने का मौका मिलेगा तो वहीं बीजेपी को भी फिर से विचार करने पर बाध्य होना पड़ेगा. इस उपचुनाव को लेकर इतनी चर्चा थी कि जैसे यह विधानसभा का ही चुनाव हो. पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी थी.