UP Bypoll Results: मैनपुरी में सपा को बढ़त पर रामगोपाल यादव का बीजेपी पर तंज, 'केपी मौर्य ने ट्वीट कर डिलीट किया'
समाजवादी पार्टी ने रामपुर में एकबार फिर स्थानीय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अब पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि रामपुर में एसपी-डीएम ने ठेका ले रखा है.
UP News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी (Mainpuri) लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी डिंपल यादव (Dimple Yadav) बीजेपी प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य (Raghuraj Singh Shakya) पर करीब ढाई लाख से अधिक वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं. डिंपल यादव जसवंतनगर और करहल विधानसभा क्षेत्र में बड़े अंतर से आगे बढ़ रही हैं. सपा में जहां इसको लेकर जश्न का माहौल है वहीं पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव (Ramgopal Yadav) का बयान सामने आया है.
रामगोपाल ने जहां मैनपुरी में बढ़त पर खुशी जाहिर की है वहीं पुलिस पर ज्यादती के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा, 'मैनपुरी में 2.50 लाख से अधिक वोटों ऊपर लीड है. मैनपुरी में पुलिस ने ज्यादती की है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सुबह किया ट्वीट डिलीट कर दिया है.' रामपुर सीट पर उलटफेर देखने को मिल रहा है जहां बीजेपी के आकाश सक्सेना ने सपा के आसिम रजा को हरा दिया है. आजम खान के गढ़ में बीजेपी ने एकबार फिर सेंध मार दी है. पहले लोकसभा उपचुनाव में भी बीजेपी ने यह सीट अपने नाम की थी. बता दें कि बुधवार को ही आसिम रजा ने यह बयान दिया था कि अगर उन्हें इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा तो वह राजनीति छोड़ देंगे.
डीएम-एसपी ने ले रखा है ठेका - रामगोपाल
उधर, रामपुर को लेकर रामगोपाल ने कहा, ' रामपुर में सपा के सारे एजेंट को मार के भगाया जा रहा है. डीएम और एसपी ने रामपुर में ठेका ले रखा है.' बता दें कि सपा लगातार स्थानीय प्रशासन पर गंभीर आरोप ल गा रही है. इसका कहना है कि सपा के कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है. उधर, खतौली में सपा-आरएलडी के संयुक्त उम्मीदवार मदन भैया बीजेपी की उम्मीदवार राजकुमारी सैनी से आगे चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें -