Mainpuri By-Election 2022: समाजवादी परिवार में दूरियां लगातार कम होती दिख रही हैं. मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri Bypoll) ने पूरे कुनबे को एक बार फिर से साथ ला दिया है. पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) के पैर छूकर आशीर्वाद लिया तो अब शिवपाल यादव ने बड़े भाई प्रो. रामगोपाल के पैर छुए. सपा कुनबे के एक होने पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) का बयान आया है. उन्होंने कहा कि ये बहुत सुखद है कि परिवार में एकता आ रही है, लेकिन बीजेपी की चुनौती एक परिवार से नहीं हैं.
सपा कुनबे के एकजुट होने पर बोले दयाशंकर सिंह
मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि ये सुखद है कि परिवार में एकता आ रही है. अच्छी बात है होना भी चाहिए. उन्होंने कहा कि शिवपाल यादव का सपा के विकास में बड़ा योगदान रहा है. नेताजी के साथ उन्होंने बहुत संघर्ष किया है. उन्होंने कहा कि परिवार में फिर से एकता आ रही है इस पर मैं बधाई देता हूं. हालांकि बीजेपी की चुनौती परिवार से नहीं है. ऐसा होता तो सपा और बसपा दो छोर है पूरब और पश्चिम है, दोनों मिलकर भी चुनाव लड़े तब भी मोदी जी की आंधी में टिक नहीं पाए. आने वाले दिनों में तो उनकी सुनामी आने वाली है. उसमें इनकी एक दो जो सीटें बची थी वो भी चली जाएंगी.
मोदी-योगी के काम पर मिलेगा मैनपुरी में वोट