Mainpuri Lok Sabha By-Election: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav) भी वोट डालने सैफई पहुंचे. सपा प्रमुख ने वहां अभिनव विद्यालय में मतदान केंद्र पर वोट डाला. अखिलेश ने मतदान के बाद मीडिया से बात की. बातचीत में उन्होंने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) पर कई आरोप लगाए. उन्होंने पुलिस पर मतदान को प्रभावित करने का आरोप लगाया.
क्या कहा अखिलेश ने
अखिलेश यादव ने कहा, जिस दिन से चुनाव शुरू हुआ है प्रशासन किसके आदेश पर काम कर रहा है. फिल्मी अंदाज में नॉमिनेशन के दिन गाड़ियां रोकी गईं. पुलिस को कहा गया कि सपा को वोट ना पड़ने दिया जाए. वोट ना पड़ने के सभी हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. पुलिस हर चौराहे पर बड़ी संख्या में खड़ी है और सभाओं में लोगों को न आने देने के लिए लगी है. लोकतंत्र कैसे बचेगा, बाहर की फोर्स को प्रशासन गाइड करता है. आप क्या उम्मीद करोगे.
गड़बड़ी का आरोप
अखिलेश ने कहा, रामपुर में वोट नहीं डालने दिया जा रहा है. पुलिस चुनाव आयोग की गाइडलाइन के खिलाफ काम कर रही है. लोगों को वापस किया जा रहा है ताकि वे वोट ना दे पाएं. रामपुर में पुलिस पिटाई कर रही है. आज का मतदान नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि है. उन्होंने कहा कि, जिस दिन से चुनाव शुरू हुआ है उस दिन से ही गड़बड़ी हो रही है. नामांकन के दिन गाड़ी रोकने के लिए पुलिस लगाई गई, ना केवल मैनपुरी बल्कि रामपुर के लिए भी. जब मैं रामपुर गया तो वहां हर जगह पुलिस लगी थी ताकि लोग सभा में न जाएं.
डराया जा रहा- अखिलेश
अखिलेश ने कहा, सपा कार्यकर्ताओ को नाम पता पूछकर प्रताड़ित किया जा रहा है. बाहर की फोर्स से डराया जा रहा है. सुबह से शिकायत की जा रही है. मैनपुरी, करहल में शिकायत हो रही है. यहां बिजली, पानी, पुल सबकुछ नेताजी ने बनाया है. मैनपुरी में उधार का प्रत्याशी लाया गया है. नेताजी ने जो सिद्धांत दिया उसका असर है कि बीजेपी घबराई हुई है. बड़े अधिकारी मॉनिटर कर रहे हैं.
अखिलेश ने कहा, सपा कार्यकर्ताओं को नाम पता पूछकर प्रताड़ित किया जा रहा है. बाहर की फोर्स से डराया जा रहा है. सुबह से शिकायत की जा रही है. नेताजी ने जो सिद्धांत दिया उसका असर है कि बीजेपी घबराई हुई है. बड़े अधिकारी मॉनिटर कर रहे हैं. बाहर से जो फोर्स आ रही है उनको सपा के कार्यकर्ताओं के खिलाफ ब्रीफिंग है. डीएम अपना फोन चपरासी को पकड़ाकर जा रहे हैं. लखनऊ से मॉनिटरिंग कराई जा रही है.