Etawah News: जसवंतनगर के राय नगर में जनसभा में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव जनसभा में पहुंचे. यहां अखिलेश यादव ने चाचा के पैर छू आशीर्वाद लिया. चुनाव प्रचार के आखिरी दिनों में चाचा शिवपाल और अखिलेश यादव ने एक बार फिर से जसवंतनगर में मंच साझा किया. दरअसल, सपा को लगता है कि जसवंतनगर से डिम्पल यादव चुनाव में बड़ी लीड लेकर आ सकती है. इसलिए जसवंतनगर इस चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहा है. शिवपाल सिंह का भविष्य भी बहुत कुछ जसवंतनगर से डिंपल यादव को मिलने वाले वोट के ऊपर निर्भर करेगे.


जसवंतनगर में आज एक बार फिर से अखिलेश और शिवपाल जनता से वोट मांगते नजर आए. मंच से चाचा शिवपाल यादव ने कहा कि नेताजी के बाद अखिलेश यादव अब छोटे नेताजी हैं और अब इनकी जिम्मेदारी है कि नेताजी के आदर्शों पर चलकर जसवंत नगर की जनता को कही पर दुखी नहीं होने देगे.



शिवपाल यादव ने कही ये बात


शिवपाल यादव ने कहा कि सरकार के लोग प्रशासन के बल पर चुनाव जीतना चाहते हैं. लोकतंत्र में चुनाव जनता का चुनाव होता है. पुलिस प्रशासन का चुनाव नहीं होता. हमारे लोगों को पुलिस प्रशासन बूथ की टीम को गिरफ्तार कर सकता है. इसलिए चुनाव के समय दूसरी टीम बूथ के लिए तैयार रखना है. उन्होंने आगे कहा कि पुलिस की पकड़ में मत आना अगर आ भी जाओ तो अपनी दूसरी टीम तैयार रखना लेकिन वोट का परसेंटेज कम मत होने देना अगर मतदान का प्रतिशत कम हो गया तो यह लोग कहेंगे कि देखो यह लोग फर्जी वोट डलवाते थे.


अखिलेश यादव ने कही ये बात


अखिलेश यादव ने कहा कि सत्ता में बैठे लोग समजवादियों के यहां पुलिस भेज रहे है अगर आपके यहां पुलिस आती है तो उनसे भी वोट मांग लेना, पुलिस आधे मन से छापे मार रही है, सूची बीजेपी वाले बना रहे हैं और यह सूची पुलिस कप्तान को दे रहे हैं और पुलिस कप्तान बाहर से आई हुई पुलिस को कह रही है कि उस गांव में चले जाओ बाहर से आई हुई पुलिस को क्या पता कि किस गांव में कौन रहता है यह सब बीजेपी वाले करा रहे हैं इसलिए आपके यहां यह पुलिस वाले आते हैं तो आप उनसे कहना कि हमारी मदद करो.


अखिलेश यादव ने आगे कहा कि बीजेपी वाले जानते हैं कि वह चुनाव हार गए हैं इसलिए खिसिया रहे है अभी हमारे मुख्यमंत्री जी आए थे और वह फिजिक्स के स्टूडेंट बन गए. उन्हें पता ही नहीं कि हमारे चाचा ने राजनीति नेता जी से सीखी है ऐसा झूला झुलाएगे कि पता ही नहीं चलेगा कि कहां चले गए. चाचा की सिक्योरिटी वापस ले ली उन्हें पता ही नहीं कि चाचा खुद अपने आप में सक्षम हैं और जब हम लोग उनके साथ है तो फिर चाचा को काहे की सिक्योरिटी की जरूरत. एक केवल मुख्यमंत्री ही नहीं खिसियाए है दो उनके असिस्टेंट और है एक छापा मार मंत्री हैं तो दूसरे स्टूल वाले मंत्री उन्हें कभी कुर्सी नसीब नहीं होगी.


Rampur Bypoll: रामपुर में बिना नाम लिए आजम खान पर CM योगी का निशाना, कहा- 'यहां के अवसरवादी चेहरों ने...'


डिप्टी सीएम पर साधा निशाना


वहीं, मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद के उस बयान पर बोलते हुए जिसमें केशव प्रसाद ने चाचा भतीजे को जेल भेजे जाने की बात कही थी पर बोले अखिलेश यादव कहा कि यह चुनाव नेताजी का है यह चुनाव हार रहे हैं इसलिए यह ऐसी भाषा का प्रयोग कर रहे हैं यह कभी भी विकास की बात नहीं करते क्योंकि उन्होंने कभी विकास का काम किया ही नहीं.