UP Politics: अखिलेश यादव का CM योगी पर तंज, कहा- 'मुख्यमंत्री ने नहीं पढ़ी है फिजिक्स, हम लोगों को सिखा रहे पेंडुलम'
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि शिवपाल यादव की स्थिति पेंडुलम जैसी हो गई है. जीवन में कभी पेंडुलम नहीं बनना चाहिए. पेंडुलम का कोई लक्ष्य नहीं होता. इस बयान पर अब अखिलेश ने जवाब दिया है.
UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) को लेकर दिए गए बयान पर अब अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पलटवार किया है. पूर्व सीएम अखिलेश ने कहा कि जो मुख्यमंत्री पेंडुलम की बातें कर रहे हैं उन्होंने खुद फिजिक्स नहीं पढ़ी है और वे हम लोगों को पेंडुलम सिखा रहे हैं.
सीएम योगी ने मंगलवार को सपा पर हमला करते हुए कहा था, 'कुछ लोग अपने को समाजवादी कहते हैं लेकिन वास्तविक चरित्र उनका केवल परिवारवाद का है. सब कुछ परिवार का ही चाहिए राष्ट्र अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, विधायक, सांसद सभी परिवार का, परिवार के दायरे से कोई बाहर नहीं निकल पाता. उत्तर प्रदेश पहले जब कोई नौकरी निकलती थी और नौकरी निकलने के बाद चाचा वसूली के लिए अलग निकल पड़ते थे और भतीजे लग निकल पड़ते थे. इसके बाद नौजवानों का शोषण होता था और इटावा, मैनपुरी बदनाम होता था.'
पेंडुलम का लक्ष्य नहीं होता- सीएम योगी
सीएम योगी ने आगे कहा, 'चाचा शिवपाल की स्थिति पेंडुलम जैसी हो गई है. बेचारे को पिछली बार कितना बेइज्जत करके भेजा था, कुर्सी तक नहीं मिली, कुर्सी के हैंडल पर बैठना पड़ा था. जीवन में पेंडुलम कभी नहीं बनना चाहिए. पेंडुलम का कोई लक्ष्य नहीं होता है. शिवपाल फुटबॉल बन गये हैं, उन्हें फुटबॉल बनने से बचना होगा.' इस पर शिवपाल ने भी जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'एक अच्छा खिलाड़ी जानता है कि गोल कैसे करना है. अब डिंपल उपचुनाव में एक गोल करेंगी.'
सीएम योगी ने शिवपाल को लेकर यह बात ऐसे समय में कही है जब मैनपुरी उपचुनाव से पहले प्रसपा नेता शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव के साथ अपने गिले-शिकवे दूरकर सपा प्रत्याशी डिंपल यादव को समर्थन देने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें -
Watch: वाराणसी में शादी समारोह में डांस करते हुए आया हार्ट अटैक, गिरते ही हो गई मौत