UP News: इटावा (Etawah) मैनपुरी उपचुनाव को लेकर जसवंतनगर विधानसभा (Jaswantnagar Assembly) चुनाव का बड़ा केंद्र बीजेपी (BJP) ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री और पूर्व आईपीएस असीम अरुण (Asim Arun) जसवंतनगर की गलियों में लोगों से कमल को जिताने की मांग कर रहे हैं. 


विकास चुनाव का मुद्दा, परिवार नहीं - असीम अरुण


असीम अरुण ने एबीपी गंगा से बात करते हुए दावा किया कि लोकतंत्र में जिस तरह सपा जसवंतनगर को अपना गढ़ बता रही है यह लोकतंत्र का अपमान है. अगर किसी को भ्रम है तो उसका जवाब 5 दिसंबर को मिल जाएगा. जसवंतनगर में सर्व समाज के साथ ही बड़ी संख्या में दलित समाज बीजेपी को वोट देने जा रहा है. यादव परिवार के एक होने पर बोले कि इनके संस्कार कमजोर हैं तभी अलग हुए थे. हम तो चाहते हैं कि भारत का प्रत्येक परिवार मिल कर रहे. परिवार का एक होना चुनाव का मुद्दा नहीं है बल्कि विकास चुनाव का बड़ा मुद्दा है. 


रघुराज सिंह शाक्य के लिए मांगे वोट - असीम अरुण


जसवंतनगर कस्बे में बीजेपी प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य के लिए वोट मांगने पहुंचे. प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री और पूर्व आईपीएस असीम अरुण ने गोविंदनगर कानपुर के विधायक सुरेंद्र मैथानी के साथ वोट मांगे. यह पहली बार है कि जब बीजेपी ने जसवंत नगर में चुनाव के लिए पूरी ताकत लगा दी है जिसके लिए जसवंत नगर विधानसभा में बीजेपी ने 24 मौजूदा विधायक और 6 मंत्री साथ ही 6 पूर्व मंत्री उतारे हुए हैं.


असीम अरुण ने एक्सक्लूसिव बात करते हुए दावा किया कि गढ़ किसी का नहीं होता जसवंतनगर में सर्व समाज के साथ ही बड़ी संख्या में दलित समाज के लोग बीजेपी को वोट देने जा रहे हैं. वहीं असीम अरुण ने कहा कि जिस तरह पिछली सरकारों में जसवंतनगर में एक वर्ग विशेष बूथ कैपचरिंग कर आम लोगों को वोट डालने से रोका जाता था इस बार प्रशासन ऐसी किसी भी मंशा को पूरी तरह से ध्वस्त कर देगा. 


ये भी पढ़ें -


UP News: मुरादाबाद में युवक की दिन दहाड़े हत्या, आरोपियों की धरपकड़ में जुटी पुलिस