Mainpuri Bypoll: भूपेंद्र चौधरी का अखिलेश यादव पर निशाना, कहा- 'सपा के लोग प्रधानी के लिए तरस जाएंगे'
यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने मैनपुरी उपचुनाव को लेकर जहां अपनी पार्टी की जीत का दावा किया, वहीं अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में हार के बाद वह गली-गली घूम रहे हैं.
Mainpuri Bypoll 2022: मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri By-Election) को लेकर 'यादव परिवार' एकजुट हो गया. इस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) का कहना है कि चुनाव जीतने के लिए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अपने चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Singh Yadav) को मनाने में लगे हुए हैं. जसवंतनगर में कार्यकर्ता सम्मेलन में भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि सबसे ज्यादा गुंडागर्दी इसी क्षेत्र में थी लेकिन अब समय बदल गया है.
अब सब बीजेपी का गढ़ है - भूपेंद्र चौधरी
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि किसी को यदि लगता है कि यह उनका गढ़ है तो यह उनका भ्रम है. अब कोई सीट किसी का गढ़ नहीं रहा, सब बीजेपी का है. जिस दिन मतगणना होगी उस दिन इस इलाके का इतिहास बदल जाएगा. सपा के लोग प्रधानी के लिए तरस जाएंगे. बीजेपी नेता ने कहा कि सपा के लोग भ्रम लेकर घूम रहे हैं कि सैफई, मैनपुरी और जसवंतनगर उनका गढ़ है. अब कहीं किसी का गढ़ नहीं, अब पूरा प्रदेश बीजेपी का गढ़ है.
अब गली-गली घूम रहे हैं सपा अध्यक्ष - भूपेंद्र चौधरी
बीजेपी नेता ने कहा कि सपा के लोग कहते थे कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष कहीं प्रचार करने नहीं जाते. अब देखो रामपुर और आजमगढ़ हारने के बाद उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष गली-गली में घूम रहे हैं और चाचा को मनाने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार हो या प्रदेश की बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य सभी मुद्दों पर बेहतर कार्य किया जा रहा है. जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र में बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भूपेंद्र चौधरी ने मैनपुरी में जीत का भी दावा किया. इस कार्यक्रम में मंत्री रामकेश निषाद और विधायक सरिता भदौरिया भी मौजूद थीं.
ये भी पढ़ें -