Mainpuri Bypoll: BJP सांसद उपेंद्र सिंह रावत का तंज- 'दो जिलों की पार्टी बनकर रह गई है सपा, किसी तरीके से...'
बीजेपी सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि समाजवादी पार्टी अब केवल यूपी के दो जिलों तक सिमट कर रह गई है. इसे अब अपनी प्रतिष्ठा बचानी है. उन्होंने यह बात अपने बाराबंकी दौरे पर कही.
![Mainpuri Bypoll: BJP सांसद उपेंद्र सिंह रावत का तंज- 'दो जिलों की पार्टी बनकर रह गई है सपा, किसी तरीके से...' mainpuri bypoll bjp mp upendra singh rawat says samajwadi party has reduced to just two districts ann Mainpuri Bypoll: BJP सांसद उपेंद्र सिंह रावत का तंज- 'दो जिलों की पार्टी बनकर रह गई है सपा, किसी तरीके से...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/30/682b967c22e6417c54d961e394c517691669820456407129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: बीजेपी सांसद उपेंद्र सिंह रावत (Upendra Singh Rawat) ने कहा कि एक समय था जब सपा प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी होती थी, आज वह केवल दो जिलों की पार्टी रह गई है. बीजेपी, पूरे सपा को बटोरकर मैनपुरी ले आई है और अब मैनपुरी (Mainpuri) से भी सपा हाथ धोने वाली है. सपा ने यूपी के लोगों को बेवकूफ बनाकर राजनीति की है लेकिन अब प्रदेश के लोगों ने ये समझ लिया है कि सपा परिवारवादी पार्टी है.
बाराबंकी में उपेंद्र सिंह रावत ने कहा, 'सपा एक समय में प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी होती थी, आज वो सिमट करके दो जिलों की पार्टी रह गई है. अब उनको किसी तरीके से अपनी प्रतिष्ठा बचानी हैं . बीजेपी की जो कार्य़शैली है, वह सभी जाति और वर्ग के लोगों को एक साथ ले चलने की कार्यशैली है. आज बीजेपी यूपी ही नहीं बल्कि देश और दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर है.'
सालों से एकजुट है यादव परिवार - उपेंद्र रावत
उपेंद्र सिंह रावत ने आजम खान को लेकर कहा, 'जहां तक आजम खान की बात है.आजम खान अपनी रामपुर की सीट नहीं बचा पाए, आजमगढ़ चला गया. अब मैनपुरी बचा है वो भी जाने वाला है इसलिए जिंदा रहने के लिए पूरी ताकत समाजवादी पार्टी को लगानी पड़ रही है लेकिन फिर भी उनके जितने भी प्रयास हैं अधूरे रह जाएंगे.' यादव परिवार की एकजुटता पर रावत ने कहा, ' ये आज से एकजुट नहीं था. ये बहुत सालों से एकजुट था. पूरे प्रदेश के लोगों को बेवकूफ बनाकर बहुत सालों तक इस प्रदेश में राजनीति की है लेकिन प्रदेश के लोगों ने इस बात को समझ लिया है और उनकी पूरी मंशा को समझ लिया है. अब वे चाहें जितना एकजुट हों, अब उनका परिवार कुछ करने वाला नहीं है, क्योंकि यह परिवारवादी पार्टी बनकर रह गई है.'
ये भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)