UP News: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) बीजेपी प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य (Raghuraj Singh Shakya) के समर्थन में वोटों की अपील करने के लिए मैनपुरी की किशनी विधानसभा के कुसमरा पहुंचे. यहां सभा को संबोधित करते हुए पहले तो उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई, इसके बाद कहा कि मैनपुरी (Mainpuri) में लोकसभा का चुनाव पूरे देश में सुर्खियों में है. एक तरफ गुजरात में चुनाव चल रहा है दूसरी तरफ मैनपुरी, रामपुर और खतौली में भी चुनाव चल रहा है.
डिप्टी सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनाव भले ही तीन सीटों पर हो रहा हो लेकिन देश में चर्चा सबसे अधिक मैनपुरी की है और मैनपुरी की चर्चा इसलिए कि मोदी जी के नेतृत्व में मैनपुरी का मतदाता करवट ले रहा है. वहीं समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, 'सपा के शासनकाल को मैनपुरी के लोगों से बढ़िया कौन जानता होगा, पूरे प्रदेश में जिले-जिले छोटे सीएम बनकर लोग बैठे थे, जिनको लोग मिनी सीएम कहते थे. हमारे मैनपुरी के लोग भूले नहीं होंगे. हमारी घर की बहू-बेटियां शाम को निकलने से डरती थीं. कहती थीं कि सूर्यास्त के बाद हम घर से बाहर नहीं जाएंगे.'
मैनपुरी की तस्वीर बदलने के लिए हो रहा चुनाव - ब्रजेश पाठक
ब्रजेश पाठक ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, ' जब 2017 में योगी जी की सरकार बनी तो हमने एंटी रोमियो स्क्वाड का गठन किया और 20000 से अधिक मुकदमे इन लोगों के खिलाफ दर्ज किए. आज माफिया और गुंडे कहां गए ? आज बड़े-बड़े गुंडे माफिया गले में तख्ती डालकर घूमते हैं कि हम सब्जी बेच लेंगे लेकिन गुंडागर्दी नहीं करेंगे, दर्जनों गुंडे माफियाओं की गाड़ी पीछे चलती थी, काले शीशे, काली गाड़ियों और राइफलों की फौज रहती थी, आज माफियाओं की हालत आप लोगों ने देखी.' उन्होंने कहा कि हम भी मुलायम सिंह यादव का सम्मान करते थे, सभी लोग सम्मान करते थे लेकिन मैनपुरी में जो 5 तारीख को चुनाव होने वाला है वह मैनपुरी की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलने के लिए आया है.
ये भी पढ़ें -
Khatauli Bypoll: क्या खतौली में बीजेपी प्लान में फंस गया सपा गठबंधन? BJP के इस नेता ने बढ़ाई 'टेंशन'