UP News: शिवापल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri Bypoll)  के लिए ताखा तहसील में बहू डिंपल यादव (Dimple Yadav) और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ जनसभा की जिसमें जेडीयू के महासचिव केसी त्यागी (KC Tyagi) भी मौजूद रहे. केसी त्यागी ने कहा कि, 'मैं यहां नीतीश कुमार का संदेश लेकर आया हूं. अगर यहां डिंपल यादव जीत गईं तो 2024 के लिए बदलाव का रास्ता खुल जाएगा.'


जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा, 'इस चुनाव का महत्व है. नेताजी हमारे पुरखे हैं जिन्होंने कई समाजवादियों के संदेश को आगे बढ़ाने का काम किया. जब नेताजी ने संसद में मोदी जी को प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया मुझे अच्छा नहीं लगा इसलिए बीजेपी को चाहिए था कि इस उपचुनाव में डिंपल जी के खिलाफ प्रत्याशी खड़ा नहीं करती. डिंपल जी समूचे विपक्ष की उम्मीदवार हैं.  इनकी वजह से समूचा विपक्ष एक हो गया. आज विपक्ष के कई बड़े नेता अस्वस्थ हैं. ऐसे में अखिलेश देश के विपक्ष का बड़ा चेहरा हैं. इनको संभाल कर रखना है. अब हम इनको दिल्ली ले जाएंगे.'


नेताजी जैसा प्यार छोटे नेताजी को भी दें - शिवपाल


उधर, शिवपाल यादव और अखिलेश यादव एकजुट होने के बाद से एक-दूसरे की तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे है. सुरक्षा घटाने, सीबीआई पूछताछ, मुख्यमंत्री के पेंडुलम वाले बयान को लेकर भी सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट के जरिए जवाब दिया था. वहीं आज शिवपाल ने भी भतीजे के पक्ष में बड़ी बात कह दी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा, 'अखिलेश यादव को आप सभी छोटे नेता जी कहकर बुलाएं. नेता जी के निधन के बाद यह पहला चुनाव है. नेता जी को आप सभी का जैसे प्यार मिला, वैसे ही छोटे नेता जी को भी मिलना चाहिए.' 


ये भी पढ़ें -


kaushambi: ताला लगा देखकर चोरों ने फौजी के घर में लगा दी सेंध, ढाई लाख कैश समेत कीमती जेवर लेकर फरार