UP News: मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri By-Election) में अब केवल एक दिन का समय रह गया है. बीजेपी और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) एक-दूसरे के आमने-सामने आ गई है और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. बहू डिंपल यादव (Dimple Yadav) के समर्थन में उतरे शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) बीजेपी के खिलाफ मुखर हो गए हैं. उधर, जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र के ताखा ब्लॉक के प्रमुख प्रतिनिधि के कथित रूप से नजरबंद किए जाने की खबर मिलने पर वह उनसे मिलने पहुंचे. 


शिवपाल यादव ने आरोप लगाया कि प्रशासन द्वारा यादव परिवार के घरों पर ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है. प्रशासन के अधिकारी सरकार के निर्देश पर काम कर रहे हैं. शिवपाल ने ब्लॉक प्रमुख ध्रुव यादव के घर का दौरा किया. उनके दौरे से पहले पुलिस ध्रुव यादव के घर से निकल चुकी थी. शिवपाल ने आरोप लगाया कि सरकार के निर्देश पर हमारे कार्यकर्ताओं और सपा के वोटरों को परेशान किया जा रहा है. जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग का प्रतिशत कम करने के लिए प्रशासन जानबूझकर कार्रवाई कर रही है. ब्लॉक प्रमुख ने उनके घर पुलिस के घुसने का सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया है. 


एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव आयोग जा चुकी है बीजेपी-सपा


मैनपुरी की सीट सपा के लिए प्रतिष्ठा का विषय़ बन चुकी है क्योंकि यहां से मुलायम सिंह यादव को हमेशा जीत मिली है. वहीं उनके निधन पर पार्टी ने डिंपल  यादव को मैदान में उतारा है. दूसरी तरफ सपा के गढ़ रहे आजमगढ़ और रामपुर सीट पर चुनाव जीतने से उत्साहित बीजेपी मैनपुरी में भी सेंध लगाने की तैयारी में है. मतदान का दिन करीब आते-आते दोनों पार्टियां एकदूसरे के खिलाफ निर्वाचन आयोग का दरवाजा खटखटा चुकी हैं. बीजेपी ने निर्वाचन आयोग को ज्ञापन सौंपकर अपील की कि मैनपुरी चुनाव में सपा के 'अराजक तत्वों' पर रोक लगाई जाए. वहीं सपा के नेता ने निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मुलाकात कर आरोप लगाया कि स्थानीय प्रशासन आम लोगों पर बीजेपी को वोट डालने का  दबाव बना रहा है. 


ये भी पढ़ें -


Ankita Murder Case: अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपियों का होगा नार्को टेस्ट, 10 दिन के भीतर दाखिल होगी चार्जशीट