Mainpuri Bypoll: अखिलेश यादव पर मंत्री नंद गोपाल नंदी का हमला- 'ये चाचा को फिर निकाल बाहर करेंगे'
सपा द्वारा पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम पर सवाल उठाने पर मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि सपा में ऊपर से नीचे तक गुंडे अपराधी और माफिया हैं. सपा उनका पोषण करती है तो उन्हें इससे क्या फायदा होगा.
Mainpuri Bypoll 2022: यूपी के मंत्री नंद गोपाल नंदी (Nand Gopal Nandi) ने शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) द्वारा बहू डिंपल यादव (Dimple Yadav) को मैनपुरी उपचुनाव में समर्थन देने और यादव परिवार के एकजुट हो जाने पर तंज कसा. मंत्री नंदी ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर हमला करते हुए कहा, 'यह सब स्वार्थी लोग हैं. आज स्वार्थ में भले ही चाचा को मनाने की कोशिश कर रहे हों, कल फिर निकाल बाहर करेंगे.'
अपनी बिरादरी को मनाने में लगे हैं अखिलेश यादव - मंत्री नंदी
मंत्री नंदी ने कहा, 'समाजवादी पार्टी को समाप्त पार्टी बनाने में अखिलेश यादव का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है. आदरणीय मुलायम सिंह यादव ने बहुत मेहनत मशक्कत से इस पार्टी को खड़ा किया था और अखिलेश यादव ने न तो मेहनत की, न तो खून पसीना बहाया, उन्हें सब सजी सजाई चीज थाली में मिल गई. वह अपने पिता को भी कुर्सी से हटाकर स्वयंभू अध्यक्ष बन गए, चाचा को मंच से धक्का दे दिया.' उन्होंने आगे कहा, 'सपा का चाल चरित्र चेहरा दागदार है और ये दिख भी गया है. कार्यकर्ता कितनी भी मेहनत कर ले, अंत में पार्टी परिवारवाद में फंस कर रह जाती है. निश्चित रूप से समाजवादी पार्टी परिवार वादी पार्टी में सिमट कर रह गई है. केवल इस समय चाचा को मनाने में लगे हैं, ताऊ को मनाने में लगे हैं. मामा,बुआ, फूफा को मनाने में लगे हैं अपनी बिरादरी को मनाने में लगे हैं.'
कमिश्नरेट पर सपा के सवाल पर यह दिया जवाब
उधर, प्रयागराज समेत तीन शहरों में पुलिस कमिश्नरेट का प्रस्ताव कैबिनेट से पास होने पर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा, 'आज एक बहुत बड़ा निर्णय हुआ है. मैं मुख्यमंत्री को बधाई देता हूं पुलिस कमिश्नरेट जहां भी बना है वहां सीनियर अफसर बैठते हैं तो जल्द निर्णय होता है. कानून-व्यवस्था पूरे देश में मिसाल बनी है. वह और सशक्त होगी और सुचारू रूप से कानून-व्यवस्था लागू होगी.' सपा ने पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम पर सवाल किया है, इस पर मंत्री नंदी ने कहा कि सपा को इससे कोई फायदा नहीं है क्योंकि सपा में ऊपर से नीचे तक गुंडे अपराधी और माफिया हैं. सपा उनका पोषण करती है तो उन्हें इससे क्या फायदा होगा.
ये भी पढ़ें -
Deoria: बैठक में कुर्ता-पायजामा पहनकर पहुंचे सरकारी वकील, देवरिया के DM ने दिखाया बाहर का रास्ता