Mainpuri Byoll: मैनपुरी पर ओपी राजभर बोले- 'उपचुनाव सत्तापक्ष का होता है, सुभासपा तीसरे स्थान पर रहेगी'
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि उपचुनाव सत्तापक्ष के लिए होता है. राजभर ने साथ ही यह भी दावा किया कि उनकी पार्टी सुभासपा मैनपुरी उपचुनाव में तीसरे स्थान पर रहेगी.
![Mainpuri Byoll: मैनपुरी पर ओपी राजभर बोले- 'उपचुनाव सत्तापक्ष का होता है, सुभासपा तीसरे स्थान पर रहेगी' mainpuri bypoll op rajbhar claims that his party will get third position on result day ann Mainpuri Byoll: मैनपुरी पर ओपी राजभर बोले- 'उपचुनाव सत्तापक्ष का होता है, सुभासपा तीसरे स्थान पर रहेगी'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/18/35d9b5cfbea88d5afbf1b72560d3e4fa1668783751003129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (OM Prakash Rajbhar) ने मैनपुरी (Mainpuri) लोकसभा उपचुनाव के बारे में कहा कि हम छमाही परीक्षा दे रहे हैं. हम जीतने के लिए चुनाव नहीं लड़ रहे हैं इसलिए लड़ रहे हैं कि हमने जो अब तक काम किया है उसका रिजल्ट क्या है. हम यह जरूर कहेंगे कि हम इस चुनाव में तीसरे नंबर पर आएंगे. राजभर नेशनल इंटर कॉलेज के प्रवक्ता नरसिंह पांडे के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए गाजीपुर स्थित उनके आवास पर पहुंचे थे.
वोट के लिए जनता को नहीं सहानुभूति - राजभर
वहीं समाजवादी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'सरकार में जिस तरह का तांडव किया है, लोगों के साथ अन्याय और अत्याचार किया है, उसका खामियाजा तो मिलेगा. नेताजी के प्रति लोगों की सहानुभूति तो है लेकिन वोट के लिए नहीं है क्योंकि जब वोट की बात आ जाती है तब उन्हें याद आती है कि यह उनकी सुरक्षा के लिए है और अधिकार देने के लिए है. वहां के लोग चर्चा करने लगे हैं.'
उपचुनाव सत्तापक्ष का होता है - राजभर
ओपी राजभर ने आगे कहा कि अगर नतीजे देखें, तो 2014 के चुनाव में माननीय नेता जी 2.5 लाख से चुनाव से जीता था. 2019 में जब सपा और बसपा का गठबंधन हुआ था, तब वह 95 हजार वोट से जीते थे. सपा गठबंधन टूट गया है. उपचुनाव सत्तापक्ष का होता है. इस 95000 वोट को घटा दीजिए और उसे बीजेपी में जोड़ दीजिए. वहीं अब्बास अंसारी के सवाल पर कहा कि वह कानूनी रूप से हमारे विधायक हैं लेकिन नेता समाजवादी पार्टी के नेता हैं यदि आपको पुष्टि करनी है तो जलालपुर चले जाइए वहां से हमारे विधायक हैं.
ये भी पढ़ें -
Mathura Crime News: मथुरा में ट्रॉली बैग में बंद मिली लड़की की लाश, पॉलिथीन से लिपटा हुआ था शव
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)