UP News: राजपाल यादव (Rajpal Yadav) और अभय राम सिंह यादव (Abhay Ram Singh Yadav) सैफई में मौजूद बड़े भाई मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav)  की समाधि स्थल पर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. मुलायम के भाई ऐसे समय में समाधि स्थल पहुंचे जब मैनपुरी उपचुनाव में घर की बहू डिंपल यादव (Dimple Yadav) को जीत हासिल हुई है. 


मुलायम सिंह के छोटे भाई अभय राम सिंह यादव और राजपाल यादव उनकी समाधि स्थल पर पहुंचे और विधि-विधान से पूजा की और उनका आशीर्वाद लिया. दोनों भाइयों ने बड़े भाई को भोग भी लगाया. इस दौरान उन्होंने चुनावी नतीजों को लेकर भी बात की और कहा कि इस नतीजे का असर 2024 में भी देखने को मिलेगा. राजपाल यादव ने कहा, 'जीत में शिवपाल अहम भूमिका रही है. पार्टी अब एक हो गई है. इसका असर 2024 में देखने को मिलेगा. शिवपाल को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी.'


अखिलेश जितना ही शिवपाल का भी हक - राजपाल


एबीपी गंगा से बात करते हुए मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई राजपाल यादव ने कहा, 'शिवपाल यादव ने बहू डिंपल को भारी जीत दिलाई है.'  प्रसपा के सपा में विलय पर पर राजपाल यादव ने कहा, 'शिवपाल को अब बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी, जितना हक पार्टी पर अखिलेश का है उतना ही हक शिवपाल का भी है.' बता दें कि डिंपल यादव को इस चुनाव में बडी़ जीत हासिल हुई है. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य को 2.88 लाख से अधिक वोटों के अंतर से मात दी है. डिंपल ने वैसे तो मैनपुरी के सभी विधानसभा क्षेत्रों पर बढ़त बनाई लेकिन सबसे अधिक वोट उन्हें जसवंतनगर में मिली है जो कि शिवपाल सिंह यादव का विधानसभा क्षेत्र है.


ये भी पढ़ें -


Mainpuri Bypoll Result: मैनपुरी में जीतीं डिंपल यादव, अखिलेश यादव के साथ पहुंचकर लिया जीत का सर्टिफिकेट