Mainpuri Bypoll Result 2022: यूपी में तीन सीटों पर हुए उपचुनाव के रिजल्ट आ गए हैं. इस उपचुनाव में मैनपुरी (Mainpuri) और खतौली (Khatauli) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) गठबंधन ने जीत दर्ज की है. वहीं बीजेपी (Rampur) ने रामपुर उपचुनाव (Rampur Bypoll) में जीत दर्ज की है. इस बीच एआईएमआईएम (AIMIM) के प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर रामपुर में हार को लेकर गंभीर आरोप गए हैं.


एआईएमआईएम के प्रवक्ता ने कहा, "अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल को जिताने के लिए रामपुर की सीट जानबूझकर हारी है. अखिलेश यादव ने मैनपुरी और रामपुर के नतीजों को लेकर बीजेपी से सांठगांठ कर ली थी. पत्नी डिंपल की जीत के लिए अखिलेश यादव ने आजम खान को रामपुर में बलि का बकरा बना दिया."


'आजम खान को मोहरे की तरह इस्तेमाल करते हैं अखिलेश, बना दिया बलि का बकरा', AIMIM नेता का दावा


आजम खान को बनाया मोहरा
मोहम्मद फरहान ने रामपुर में हार पर कहा, "आजम खान रामपुर में मोहरे की तरह इस्तेमाल किये गए. आजम खान को अब यह बात अच्छे से समझ लेना चाहिए कि अखिलेश यादव उनका सिर्फ इस्तेमाल करते हैं. वह कतई मुसलमानों के हमदर्द नहीं हैं. आजम खान को अब समाजवादी पार्टी से नाता तोड़ देना चाहिए. एमआईएम को रामपुर के इस खेल का अंदेशा था, पार्टी ने इसी वजह से वहां के उपचुनाव में अपना प्रत्याशी नहीं उतारा था."


फरहान ने कहा, "एमआईएम चुनाव लड़ती तो अखिलेश यादव हार का ठीकरा ओवैसी के सिर फोड़ देते. वह कहते कि ओवैसी की वजह से मुस्लिम वोटर कंफ्यूज हो गया और वह देने ही नहीं निकला. अखिलेश यादव अब रामपुर की हार के लिए कोई बहानेबाजी नहीं कर सकते."


बता दें कि सपा मैनपुरी उपचुनाव में अपना गढ़ बचाने में कामयाब रही है. यहां डिंपल यादव ने रिकॉर्ड वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. जबकि रामपुर में आजम खान के गढ़ में बीजेपी चुनाव जीती है, यहां सपा की हार हुई है.