Mainpuri Bypoll Result 2022: मैनपुरी में डिंपल यादव की बढ़त पर ओम प्रकाश राजभर का तंज, जानिए क्या कहा?
मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri Bypoll) के लिए वोटों की गिनती जारी है. इस बीच डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने शुरूआत से ही बढ़त बनाई हुई है. जिसपर ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने तंज कसा है.
UP By-Election Result 2022: उत्तर प्रदेश में तीन सीटों पर उपचुनाव के लिए गिनती हो रही है. इस बीच मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri Bypoll) में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने शुरूआत से ही बड़ी बढ़त बनाई हुई है. इस बीच सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने सपा प्रत्याशी पर तंज कसा है.
डिंपल यादव की लीड पर राजभर ने कहा, "यह डिंपल यादव की बढ़त नहीं है, बल्कि नेताजी के निधन की सिंपैथी है. इस वजह से वहां वह आगे हैं, यहां भी नहीं होता लेकिन नेताजी के निधन की वजह से यहां संवेदना है. लोगों ने नेताजी को पांच साल के लिए चुना था. लेकिन बीच में उनका निधन हो गया. जिसकी वजह से लोगों ने सिंपैथी में वोट दिया है."
अखिलेश यादव का कोई योगदान नहीं
सुभासपा प्रमुख ने कहा, "समाजवादी पार्टी के लिए क्या योगदान अखिलेश यादव और डिंपल यादव का है. सपा में मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव का योगदान है, ना कि अखिलेश यादव का. समाजवादी पार्टी को इस ऊंचाई तक पहुंचाने में मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव का संघर्ष है. उन्हीं के संघर्ष से अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बने थे. हालांकि कई बार सेमी फाइनल जीतने वाले फाइनल हार जाते हैं."
उन्होंने कहा, "ये नेताजी की विरासत रही है और नेताजी की सिंपैथी रही है, उसी पर ये लोग चाहे जितना बाजा बजा लें." वहीं इससे पहले धर्मेंद्र यादव ने कहा, "शुरूवाती रुझान दे रहे हैं यहीं हमारा पहले दिन से अनुमान था. यही रुझान परिणाम में बदलेगा. जब परिणाम आएगा तो डिंपल यादव कम से कम दो लाख वोटों से जीतेंगी. वो जनता का आशीर्वाद लेकर यहां की सांसद बनेंगी. इतिहास रचा जाएगा, लगातार समाजवादियों का इतिहास यहां रहा है. वही रहेगा."
बता दें कि इस सीट पर तीन दिसंबर को वोटिंग हुई थी. जबकि मुलायम सिंह यादव के निधन पर यहां चुनाव हो रहा है.